सिहोरा जिला के लिए बैठक कल रविवार को
सिहोरा
सिहोरा जिला की मांग पर होने वाले अन्न सत्याग्रह एवं आमरण अनशन की तैयारी को लेकर आज 9 नवंबर रविवार को सिहोरा में एक बैठक आयोजित की गई है ।इस बैठक में सिहोरा जिला के लिए आर पार के संघर्ष की रणनीति तय की जाएगी।
बैठक की जानकारी देते हुए लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के अनिल जैन, विकास दुबे, कृष्ण कुमार कुररिया ने बताया कि यह बैठक दोपहर 3:00 बजे से ध्वनि पैलेस सिहोरा में प्रारंभ होगी। इस बैठक में सिहोरा क्षेत्र के समस्त राजनीतिक दलों के सदस्यों, विधायक ,सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा समस्त सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियो को आमंत्रित किया गया है।
विदित हो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक प्रमोद साहू द्वारा आगामी 6 दिसंबर से अन्न त्याग कर तीन दिवसीय सद्बुद्धि यज्ञ तथा 9 दिसंबर से अन्न जल त्याग करने की घोषणा की गई है ।साहू की इस घोषणा के बाद नगर के अनेक व्यक्तियों के द्वारा भी सिहोरा जिला के समर्थन में आमरण अनशन करने की घोषणाएं की गई है ।
समिति के मानस तिवारी, अमित बक्शी, संतोष पांडे, राकेश पाठक,राजेश कुररिया, नवीन शुक्ला,रामजी शुक्ला,नंद कुमार परोहा,प्रदीप दुबे,राजभान मिश्रा आदि ने सभी सिहोरा वासियों से दोपहर 3:00 बजे ध्वनि पैलेस सिहोरा पहुंचने का आह्वान किया है।