हिरन नदी घाट खितौला, कनाडी नदी में प्रतिमाओं का विसर्जन
गणेश उत्सव पर्व : अनंत चतुर्दशी पर आज प्रतिमाओं का चल समारोह, श्रीजी की निकलेगी पालकी शोभायात्रा
सिहोरा
प्रथम पूज्य वक्रतुंड के दस दिवसीय पर्व का अनंत चतुर्दशी मंगलवार को विधि विधान के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन समिति और श्रद्धालुओं द्वारा किया जाएगा। प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर खितौला हिरन नदी घाट, कनाडी नदी में नगर पालिका पुलिस और प्रशासन की तैयारी पूरी हो गई है।
आरती हवन पूजन में व्यस्त भक्त
सोमवार को समितियां के पदाधिकारी आरती पूजन और हवन में व्यस्त रहे। घरों पंडालों समितियों में जहां-जहां भगवान गणेश को विराजमान किया गया था, वहां पूजन हवन का दौरा चला रहा। वही आज रात्रि भगवान गजानन के दर्शनों के लिए श्रद्धालु परिवार सहित नगर की सड़कों में निकलेंगे।
मल्लाह और लाइफ जैकेट के साथ तैनात रहेंगे तैराक
हिरन नदी घाट खितौला, कनाडी नदी खुडावल रोड विसर्जन स्थल में नगर पालिका द्वारा मल्लाह और लाइफ जैकेट के साथ की तैनाती की गई है। साथ ही नगर पालिका के कर्मचारियों की विसर्जन स्थल मार्ग के अलग-अलग जगह पर ड्यूटी लगाई गई है। वहीं प्रशासन ने इस बार बाहर नाल में प्रतिमाओं के विसर्जन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में हिरन नदी के घाटों, नहरों पर प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो।
श्रीजी की निकलेगी भव्य शोभा यात्रा
जैन धर्मावलंबियों के 10 दिवसीय पर्व राज पर्यूषण पर्व के समापन पर दोपहर 2 बजे से पार्श्वनाथ पंचायती दिगंबर जैन मंदिर से श्रीजी की भव्य विमान शोभायात्रा निकाली जाएगी। विमान शोभायात्रा काल भैरव चौक झंडा बाजार आजाद चौक होते हुए मंदिर प्रांगण में समाप्त होगी।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418