सिविल हॉस्पिटल सिहोरा का जनरल, आईसीयू वार्ड फुल
संक्रमण : अलग से बेड डालकर भारती करना पड़ रहा है डायरिया के मरीजों को, ग्रामीण क्षेत्र से लगातार आ रहे पीड़ित
सिहोरा
ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहे डायरिया से स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। सिविल हॉस्पिटल सिहोरा में लगातार डायरिया पीड़ितों के भर्ती होने से जनरल और आईसीयू वार्ड फुल हो गए। स्थिति यह है कि डायरिया पीड़ित मरीज के भर्ती होने पर अलग से पलंग गैलरी में लगाने पड़ रहे हैं। सिविल हॉस्पिटल सिहोरा में करीब 50 से 60 डायरिया पीड़ित मरीज भर्ती है जिनका इलाज चल रहा है।
सिविल हॉस्पिटल सिहोरा में सिहोरा, मझौली, बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा और पान उमरिया के ग्रामीण क्षेत्र से लगातार डायरिया पीड़ित मरीज पहुँच रहे हैं। बीते 10 दिनों में प्रतिदिन 15 से 20 डायरिया के मरीज सिहोरा अस्पताल में भर्ती हुए। गंभीर मरीजों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर भी रेफर किया गया।
108 एंबुलेंस के मरीज दिन-रात ला रहे मरीजों को
ग्रामीण क्षेत्रों में डायरिया ने तेजी से पैर पसारे हैं। सिहोरा गोसलपुर और माझा गोवा की 108 एम्बुलेंस रात और दिन के समय लगातार डायरिया के मरीजों को ग्रामीण क्षेत्र से सिविल हॉस्पिटल सिहोरा इलाज के लिए ला रहे हैं। साथ ही गंभीर मरीजों को मेडिकल कॉलेज जबलपुर लेकर जा रही है।
इनका कहना
सिविल हॉस्पिटल में सिहोरा मझौली बहोरीबंद ढीमरखेड़ा पान उमरिया के ग्रामीण क्षेत्र से लगातार डायरिया के मरीज पहुंच रहे हैं जिनको अस्पताल में भर्ती किया गया है। मरीजों की संख्या अधिक होने पर अलग से पलंग लगवाने पड़ रहे है।
डॉ सुनील लटियार, प्रभारी सिविल हॉस्पिटल सिहोरा
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418