CG | Wed, 15 October 2025

No Ad Available

अदाणी फॉउंडेशन ने किया मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन, 529 ग्रामीणों ने लिया नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ

15 Oct 2025 | WEENEWS DESK | 12 views
अदाणी फॉउंडेशन ने किया मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन, 529 ग्रामीणों ने लिया नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ

रायपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत अदाणी पावर लिमिटेड, राएखेड़ा की सीएसआर शाखा अदाणी फाउंडेशन के द्वारा ग्राम खम्हारिया में एक दिवसीय मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 529 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच, नि:शुल्क परामर्श और दवा वितरण का लाभ उठाया।

शिविर में अस्थि रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग, पेट रोग, जनरल फिजिशियन और एम.डी. मेडिसिन सहित विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने भाग लिया। ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श और उपचार प्रदान किया गया।

शिविर में महिलाओं और बच्चों की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। महिलाओं को मातृ स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता संबंधी सलाह दी गई, जबकि बच्चों की ऊंचाई, वजन, आंख, दांत और पोषण स्तर की जांच की गई।

पंजीकरण के बाद प्रत्येक मरीज की जांच की गई और आवश्यकतानुसार नि:शुल्क दवाईयां वितरित की गई। प्रशिक्षित फार्मासिस्टों ने दवाओं के सेवन की विधि भी समझाई।

अदाणी फाउंडेशन की टीम द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता सत्र में डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, हड्डियों की कमजोरी और मौसमी रोगों से बचाव के उपाय बताए गए। डॉक्टरों ने नियमित स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता पर भी बल दिया।

ग्राम खम्हारिया और आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों लोग शिविर स्थल पर पहुंचे। मौके पर सुव्यवस्थित पंजीकरण, जांच, परामर्श और दवा वितरण की व्यवस्था की गई थी। पानी, छाया और बैठने की समुचित व्यवस्था भी थी।

शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत खम्हारिया की सरपंच श्रीमती सरोज छतरी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर अदाणी फाउंडेशन के प्रतिनिधि, पंचायत सदस्य, मेडिकल टीम और ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ग्राम खम्हारिया की सरपंच श्रीमती सरोज छतरी ने कहा, “अदाणी फाउंडेशन के इस प्रयास से गांव के लोगों को बड़ी सुविधा मिली है। हम चाहते हैं कि ऐसे शिविर हर वर्ष आयोजित हों।”

अदाणी फाउंडेशन के एक स्थानीय अधिकारी ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल उपचार देना नहीं, बल्कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। भविष्य में हम अन्य गांवों में भी ऐसे शिविर आयोजित करेंगे।”

शिविर की सफलता में अदाणी फाउंडेशन की टीम, ग्राम पंचायत और स्वयंसेवकों का समन्वय सराहनीय रहा। यह आयोजन न केवल चिकित्सा सुविधा का माध्यम बना, बल्कि गांव में स्वास्थ्य, स्वच्छता और जागरूकता का वातावरण भी तैयार कर गया।

 

 

 

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.