अल्प प्रवास में गोसलपुर रुके पशुपालन मंत्री गौशाला का किया निरीक्षण व्यवस्थाएं देखकर जताया संतोष
सिहोरा
गोसलपुर में संचालित विद्यासागर सेवा आश्रम समिति गौशाला गोसलपुर में
मध्य प्रदेश शासन के पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्री लखन पटेल का बुधवार को जबलपुर से चित्रकूट जाते वक्त गोसलपुर में अल्प प्रवास हुआ इस दौरान पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने गौशाला का भ्रमण किया ट्रॉमा यूनिट में घायल मवेशियों के चल रहे उपचार को देखा गौशाला प्रबंधन की व्यवस्थाओं को देखकर मंत्री श्री पटेल ने तारीफ की इस मौके पर गौशाला समिति द्वारा उनका शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया गौशाला समिति के अरुण जैन ने मंत्री पटेल को बताया की गौशाला में आश्रय बीमार घायल गौवंश की मौत के बाद मवेशी को दफनाने के लिए इस्टीमीनेटर सेंटर बनाने का मांग पत्र सौपा गया जिस पर मंत्री पटेल ने प्रतिनिधिमंडल को उक्त मांग पर शीघ्र विचार कर पूरा कराने का भरोसा दिलाया है इस मौके पर अरुण जैन गोविंद राय हेमचंद असाटी अनिल जैन आकाश जैन आजाद जैन गुड्डा जैन अंकुर जैन यतेंद्र जैन अमित जैन संजय जैन विवेक जैन नितिन जैन संदीप जैन बिहारी रजक अर्पित चौबे मोनू जैन नितिन जैन शोलू जैन गोलू जैन लक्ष्मण दुबे विजय दुबे सहित
गौ शाला के गौ सेवक सहित अनेक
लोग शामिल थे