CG | Sat, 13 September 2025

Ad

हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोपियों की तलाश जारी,

31 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 29 views
हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोपियों की तलाश जारी,

जांजगीर-चांपा – जिले की बलौदा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में ट्रेलर चालक से मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से लूट की नगदी रकम, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दीपक बरेठ, निवासी नाका नवलपुर थाना उरगा, 30 अगस्त की रात ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 बीजे 9720 से कोयला लेकर कुसमुंडा से जयराम नगर जा रहा था। रात करीब 3 बजे ग्राम खिसोरा में वाहन का टायर चेक करने हेतु रुका था। तभी मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उस से गाली-गलौज और मारपीट कर मोबाइल फोन लूट लिया। विरोध करने पर आरोपियों में से एक ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसके चेहरे पर चोट आई। इस दौरान साथी चालक शिव प्रकाश पांडेय से भी आरोपियों ने 3000 रुपये नगद, मोबाइल और ड्राइविंग लाइसेंस लूट लिया और बलौदा की ओर फरार हो गए।

रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल इनपुट के आधार पर पुलिस ने आरोपी कलेस्वर उर्फ सोनू लास्कर उम्र 21 वर्ष, निवासी हिडाडीह, थाना सीपत, जिला बिलासपुर की पहचान कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने वारदात को स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर 500 रुपये नगद, एक मोबाइल फोन और चाकू जब्त किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है, जबकि उसके दो अन्य साथी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। इस कार्रवाई में निरीक्षक सागर पाठक (साइबर सेल प्रभारी), थाना प्रभारी बलौदा निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव सहित पुलिस एवं साइबर टीम का विशेष योगदान रहा।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp