ब्रेकिंग न्यूज़ : सिहोरा बस हादसे में घायल टेंट व्यवसायी सिपाही लाल की मौत
10 घायलों का मेडिकल में इलाज जारी
सिहोरा
सोमवार रात हुए भीषण बस हादसे में एक और जिंदगी की डोर टूट गई। राय सिमरिया निवासी सिपाही लाल विश्वकर्मा (50), जो टेंट व्यवसाय से जुड़े थे, शुक्रवार दोपहर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत के मुंह में समा गए। हादसे के बाद से ही वे कोमा में थे।
सिपाही लाल ने जिस जगह दुर्गा समिति का पंडाल लगाया था, उसी स्थान पर तेज रफ्तार और अनियंत्रित बस श्रद्धालुओं की भीड़ पर चढ़ गई थी। हादसे में वे बस के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हुए। पहले उन्हें सिहोरा अस्पताल और फिर मेडिकल रेफर किया गया था। तीन दिन तक जीवन और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली।
यह थी घटना
सोमवार रात करीब 9:30 बजे एलआईसी कार्यालय के पास एक खाली यात्री बस ने पहले मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी। इसके बाद शराब के नशे में धुत चालक ने बस की गति और तेज कर दी। गौरी तिराहा स्थित दुर्गा पंडाल के पास चल रहे भंडारे में प्रसाद ले रहे श्रद्धालुओं पर बस चढ़ा दी। बस करीब 100 मीटर तक श्रद्धालुओं को रौंदती चली गई, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। इस दर्दनाक हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हुए।
घायल एवं उनकी स्थिति
मेडिकल कॉलेज में इस समय 10 मरीज भर्ती हैं।
गंभीर घायल: प्रदीप मिश्रा (कंडक्टर, 50), रोली सोनी (30), खुशबू वंशकार (17)
सामान्य घायल: दीपक भूमिया (22), वंदना बर्मन (40), कोरदु लाल बर्मन (43), सीमा सोनी (34), शिवांश सोनी (11), राजू सोनी (40), मनोज सोनी (35)
फैक्ट फाइल : सिहोरा बस हादसा
तारीख व समय: सोमवार रात, लगभग 9:30 बजे
स्थान: सिहोरा एलआईसी ऑफिस के पास, गौरी तिराहा दुर्गा पंडाल के समीप
हादसा: तेज रफ्तार, शराबी चालक की खाली बस श्रद्धालुओं पर चढ़ी
कुल घायल: 20 से अधिक श्रद्धालु
मेडिकल में भर्ती: 10
मौतें अब तक: 01 (सिपाही लाल विश्वकर्मा, 50 वर्ष)