CG | Tue, 14 October 2025

No Ad Available

सरदा बीट में जंगली सुअरों का नरसंहार! अवशेष गाड़कर मिटाए गए सबूत

13 Oct 2025 | प्रशांत बाजपेई | 420 views
सरदा बीट में जंगली सुअरों का नरसंहार! अवशेष गाड़कर मिटाए गए सबूत

सरदा बीट में जंगली सुअरों का नरसंहार! अवशेष गाड़कर मिटाए गए सबूत


एसडीओ से बीट गार्ड तक चुप्पी, वन अमले की लीपापोती पर उठे सवाल


सिहोरा।


वन परिक्षेत्र सिहोरा के अंतर्गत सरदा बीट में तीन जंगली सुअरों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। सूत्रों का दावा है कि शिकारियों ने करीब 15 से 17 जंगली सुअरों का शिकार कर उनके अवशेषों को मिट्टी में गाड़ दिया। बावजूद इसके वन विभाग का अमला बीते दो दिनों से पूरे मामले की जानकारी देने में आना-कानी कर रहा है।


अधिकारियों ने सिर्फ़ तीन सुअरों के अवशेष मिलने की पुष्टि की है, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि बड़े पैमाने पर शिकार हुआ है। इस बीच वन विभाग ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कान्हा टाइगर रिजर्व से डॉग एस्कॉर्ट टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया है।



क्या कहते हैं जिम्मेदार


“वन परिक्षेत्र सिहोरा की सरदा बीट के अंतर्गत हरगढ़ क्षेत्र में तीन जंगली सुअर के अवशेष गड़े मिले हैं। संभावना है कि जंगली सुअरों का शिकार कर उनके अवशेष जमीन में दबाए गए हैं। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में कार्रवाई जारी है।”

— आकाशपुरी गोस्वामी, वन परिक्षेत्र अधिकारी (सामान्य), सिहोरा

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.