शिव शक्ति गोविंदाओं की टोली ने फोड़ी मटकी
कृष्ण जन्माष्टमी पर अरुणाभ घोष स्टेडियम में लफ्ज़ वेलफेयर का आयोजन
सिहोरा
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर
लफ्ज़ वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में शिव शक्ति गोविंदाओं की टोली ने मटकी फोड़ कर जीत हासिल की। गोविंदा की टोली को ₹11000 और स्मृति चिन्ह के साथ अन्य प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार एवं नगद इनाम अतिथियों ने प्रदान किया।
जन्माष्टमी पर आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में पांच टोलिया ने भाग लिया। इसके अलावा फैंसी ड्रेस में राधा कृष्ण के रूप में आए बच्चों को पुरस्कृत किया गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रणय पांडे विधायक बहोरीबंद, रश्मि महेंद्र अग्निहोत्री अध्यक्ष जनपद पंचायत सिहोरा, शारदा तिवारी उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद सिहोरा के अलावा विशिष्ट अतिथि वैभव पांडे, महेंद्र अग्निहोत्री, शशांक पांडे, अंशु परोहा, बेटू शर्मा, विनय जैन, सुनील पटेल, आयुष सेठी, रोहित यादव। की पूर्ण प्रतियोगिता के बाद मिष्ठान बताकर जन्माष्टमी पर बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लफ्ज़ वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्य सौरव शुक्ला,गोलू खान, अनिकेत तिवारी, कपिल यादव, सुरेंद्र श्रीपाल, संतोष तिवारी, आदर्श शुक्ला, विकास, प्रिंस, हार्दिक, अमित, विक्की, तिवारी, अनमोल, अमित सेन, आयुष दुआ, वरुण, दीपांशु, प्रांजल, राहुल नामदेव, अंकेश, आदित्य का सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन पलाश दुबे ने किया।