न्यूज़ वेबसाइट के ब्यूरो प्रमुख ने की एडिटेड स्क्रीनशॉट से परेशान करने की शिकायत
सिहोरा
WEENews.in के ब्यूरो प्रमुख प्रशांत बाजपेई ने अपनी वेबसाइट की खबर का स्क्रीनशॉट एडिट कर वायरल करने और आपराधिक षडयंत्र रचने के संबंध में सिहोरा थाने में शिकायत की है। अपनी
शिकायत में उन्होंने बताया कि एडिटेड स्क्रीनशॉट से न केवल वेबसाइट और ब्यूरो प्रमुख की व्यक्तिगत छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, बल्कि सड़क दुर्घटना में मृत एक सिपाही के शोकसंतप्त परिवार को भी आघात पहुंचा है।
एडिटेड स्क्रीनशॉट में किए गए आतंकवादी जैसे शब्दों का प्रयोग
प्रशांत बाजपेई ने थाना प्रभारी को दिए आवेदन में बताया कि उनकी न्यूज वेबसाइट पर सिहोरा तहसील जबलपुर की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित होती हैं। हाल ही में सड़क दुर्घटना में सिपाही लाल की मौत से संबंधित खबर प्रकाशित हुई थी। किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस खबर का स्क्रीनशॉट लिया और उसे एडिट कर उसमें आतंकवादी जैसे शब्दों का प्रयोग कर वायरल कर दिया।
ब्यूरो प्रमुख बाजपेई के अनुसार, उन्हें इस कृत्य की जानकारी तब मिली जब सिपाही लाल के परिजनों ने उन्हें फोन करके घटना की जानकारी दी। एडिटेड स्क्रीनशॉट वायरल होने से सिपाही का परिवार काफी दुखी हुआ है।
आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति पर छवि खराब करने का आरोप
बाजपेई ने आशंका जताई है कि किसी आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति द्वारा यह गंभीर कृत्य किया गया है जिसका एकमात्र उद्देश्य वीन्यूज़ और उनकी व्यक्तिगत छवि को नुकसान पहुंचाना है। उन्होंने थाना प्रभारी से निवेदन किया है कि स्क्रीनशॉट लेकर एडिट करने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
पुलिस ने जांच शुरू की, साइबर सेल का भी लिया जा रहा सहयोग
थाना सिहोरा पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात आरोपी की पहचान और इस आपराधिक कृत्य के पीछे के उद्देश्य का पता लगाने के लिए साइबर सेल का भी सहयोग लिया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।