CG | Thu, 09 October 2025

No Ad Available

बेलगाम बस ने श्रद्धालुओं को मारी टक्कर एमपी 49 पी 0261 नंबर की बस ने ली एक जान, 14 घायल

30 Sep 2025 | प्रशांत बाजपेई | 3306 views
बेलगाम बस ने श्रद्धालुओं को मारी टक्कर    एमपी 49 पी 0261 नंबर की बस ने ली एक जान, 14 घायल

बेलगाम बस ने श्रद्धालुओं को मारी टक्कर


एमपी 49 पी 0261 नंबर की बस ने ली एक जान, 14 घायल


सिहोरा


मंगलवार रात करीब 10 बजे स्टेडियम के पास श्रद्धालुओं के बीच बड़ा हादसा हो गया। एमपी 49 पी 0261 नंबर की बेलगाम रॉक बस अचानक भीड़ में घुस गई और श्रद्धालुओं को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई। इस घटना में 14 लोग घायल हो गए, वहीं सूत्रों के मुताबिक एक व्यक्ति की मौत की भी सूचना सामने आई है। हालांकि मृतक की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्र से आए श्रद्धालु भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार बस ने पीछे से उन्हें रौंद दिया। हादसे में एक मोटरसाइकिल भी बस के नीचे फंस गई, जिसे चालक करीब 100 मीटर तक घसीटता ले गया।


घायलों में रोली सोनी, ममता कोल, खुशबू वंशकार, संध्या चौधरी, शिखा चौधरी, कैलाश चौधरी, मनीष दाहिया, कोदू लाल बर्मन और सोहन लाल सहित अन्य श्रद्धालु शामिल हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल सिहोरा पहुँचाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया। इन्हीं में से एक की मौत की जानकारी सामने आई है, लेकिन नाम की पुष्टि नहीं हो सकी है।


घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बस चालक की जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में था, हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है।


पुलिस का बयान: एएसआई सिहोरा ने कहा, "हादसा बेहद दुखद है। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि चालक की लापरवाही के कारण यह घटना हुई। हम सभी घायलों को उचित इलाज सुनिश्चित कर रहे हैं और मृतक की पहचान के साथ ही केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेंगे।"


स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया कि बाईपास पर नो-एंट्री होने के बावजूद खाली बस इतनी भीड़भाड़ वाले इलाके में कैसे पहुंच गई। लोगों ने प्रशासन और पुलिस की निगरानी पर भी नाराजगी जताई है।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.