CG | Sat, 13 September 2025

Ad

आंगनबाड़ी केंद्र में एक साथ चार टीके लगाने से ढाई महीने की मासूम की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

10 Sep 2025 | WEENEWS DESK | 12 views
आंगनबाड़ी केंद्र में एक साथ चार टीके लगाने से ढाई महीने की मासूम की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

बिलासपुर। CG NEWS : जिले के मंगला धुरी पारा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण के बाद ढाई महीने की बच्ची की मौत हो गई। मृत बच्ची का नाम स्वर्णिका मरावी बताया जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र में एक साथ चार टीके लगाने से बच्ची की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। नाराज परिजन और मोहल्लेवासी ट्रैक्टर में बैठकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।

उनका कहना है कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच हो और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बच्ची को टीका लगने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई, लेकिन समय पर इलाज नहीं मिल सका। जिस वजह से उसकी मौत हो गई। चित्र के पार्षद ने इस विषय पर जांच कराकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है .प्रर्दशन रोकने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp