Actor Pankaj Dheer passes away : टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में कर्ण का यादगार किरदार निभाने वाले लोकप्रिय अभिनेता पंकज धीर (Actor Pankaj Dheer passes away) का 68 साल की उम्र निधन हो गया। इसकी पुष्टि ‘महाभारत’ में अर्जुन की भूमिका निभाने वाले फिरोज खान ने की है। पंजक की मौत से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंकज धीर का निधन बुधवार 15 अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे हुआ। एक्टर लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे।
सह-कलाकार ने जताया दुख
पंकज धीर के साथ ‘महाभारत’ में काम कर चुके फिरोज खान ने एक भावुक प्रतिक्रिया में कहा,
“हां, यह सच है कि अब वे हमारे बीच नहीं रहे। व्यक्तिगत रूप से मैंने एक बेहद करीबी दोस्त खो दिया है। वह न सिर्फ अच्छे कलाकार थे, बल्कि एक बहुत अच्छे इंसान भी थे।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं अब भी सदमे में हूं और समझ नहीं पा रहा कि क्या कहूं। पंकज वाकई में अद्भुत व्यक्तित्व वाले इंसान थे।”