रायपुर सहित दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में आज सुबह Enforcement Directorate (ED) ने कई स्थानों पर कृषि कारोबारियों के ठिकानों पर तड़के छापेमारी शुरू कर दी है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर के शंकर नगर स्थित कारोबारी अन्ना भूमि ग्रीन वेल्स स्थित विनय गर्ग के आवास पर ED टीम ने दबिश दी है और इस कार्रवाई में आठ से दस अधिकारी सशस्त्र बलों के साथ शामिल हैं सूत्र ने बताया – अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह कार्रवाई किस घोटाले से जुड़ी है लेकिन जांच जारी है
सूत्रों के अनुसार रायपुर में कुल आठ से दस स्थानों पर ED की स्पेशल टीम छापेमारी कर रही है।
शंकर नगर स्थित कारोबारी विनय गर्ग के आवास पर ED के साथ सशस्त्र बल भी मौजूद हैं।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि यह कार्रवाई कृषि से जुड़े कॉरपोरेट नेटवर्क और धनशोधन संबंधी संदेहों की जांच से जुड़ी हो सकती
आरोपी या कोई मामला अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है लेकिन जांच अभी जारी है।
बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में ED की टीम के साथ CRPF या अन्य सशस्त्र बलों को भी तैनात किया गया है जिससे कार्रवाई की गम्भीरता का अंदाज़ा होता है।
-