CG | Wed, 15 October 2025

No Ad Available

RSFI की 18वीं स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में कुशाद गणोरकर ने मचाई धूम,अंडर 8-10 वर्ग में 500m, 1000m और 200m रेस में जीते तीनों स्वर्ण पदक

14 Oct 2025 | WEENEWS DESK | 11 views
RSFI की 18वीं स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में कुशाद गणोरकर ने मचाई धूम,अंडर 8-10 वर्ग में 500m, 1000m और 200m रेस में जीते तीनों स्वर्ण पदक

रायपुर-सरोना टाटीबंध, 13 अक्टूबर 2025 —

RSFI (रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया) द्वारा आयोजित 18वीं स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन KPS SCHOOL, सरोना टाटीबंध में दिनांक 10 से 13 अक्टूबर 2025 तक भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में राज्य भर के विभिन्न आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं ने भाग लिया और अपनी स्केटिंग प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

इस प्रतियोगिता में रायपुर के MGM SCHOOL की क्लास 4th के छात्र कुशाद गणोरकर ने अंडर 8-10 वर्ग में तीन इवेंट्स में भाग लिया — 500 मीटर रेस, 1000 मीटर रेस और 200 मीटर रेस। कुशाद ने इन सभी तीनों इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर न केवल अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन किया, बल्कि छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बने।प्रतियोगिता के दौरान कुशाद ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों और जजेस को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी तेज़ रफ्तार, संतुलित चाल और दृढ़ निश्चय ने उन्हें प्रत्येक रेस में विजयी बनाया। इस जीत के साथ कुशाद ने दिखा दिया कि कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ किसी भी खेल में उत्कृष्टता हासिल की जा सकती है।

प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ स्केटिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी किशोर कुमार भंडारी, ट्रेजरार दलजीत सिंह टिंडा, चीफ गेस्ट हीरा ग्रुप के डायरेक्टर विनोद पिल्लई (RRSA), सेक्रेटरी रामकृष्ण चक्रधारी (RRSA) एवं ट्रेजर नीतू गनाटरा (RRSA) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने कुशाद सहित विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनकी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस प्रतियोगिता में न केवल कुशाद बल्कि राज्य भर के कई युवा प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने कहा कि यह आयोजन बच्चों में खेल के प्रति रुचि विकसित करने, अनुशासन सिखाने और टीमवर्क की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान कुशाद के माता-पिता

अभय कुमार गणोरकर ऊषा गणोरकर

और MGM SCHOOL के शिक्षक भी मौजूद रहे और उन्होंने कुशाद की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।

आयोजकों ने कहा कि कुशाद की यह जीत न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि राज्य के स्केटिंग खेल के विकास में भी मील का पत्थर साबित होगी।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों ने उत्साह और खेल भावना का परिचय दिया, जिससे यह कार्यक्रम युवा प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा का केंद्र बन गया। आयोजकों ने इस अवसर पर भविष्य में और भी अधिक बच्चों को स्केटिंग में भाग लेने और प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रेरित करने की घोषणा की।

RSFI के इस आयोजन ने छत्तीसगढ़ में रोलर स्केटिंग खेल को बढ़ावा देने और बच्चों में खेल के प्रति उत्साह पैदा करने का कार्य सफलतापूर्वक किया। कुशाद गणोरकर की यह शानदार उपलब्धि युवाओं को यह संदेश देती है कि मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Latest

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.