कछपुरा गांव में उल्टी-दस्त का प्रकोप, दो दर्जन से अधिक बीमार
एक दर्जन पीडित जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती, लगातार बढ रहे मामले, गंदा पानी पीने बीमार होने की आषंका
सिहोरा
सिहोरा ब्लाॅक के कछपुरा गांव में डायरिया (उल्टी-दस्त) फैलने की जानकारी सामने आई है। उल्टी-दस्त की जद में करीब दो दर्जन से अधिक ग्रामीण बीमार हो गए है। एक दर्जन से अधिक पीडितों की हालत गंभीर होने पर सभी खुद के वाहन से जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है। वहीं दस से बारह पीडित अभी भी गांव मंे हैं। एक व्यक्ति को पीएचसी गोसलपुर, एक सिहोरा अस्पताल मंे भर्ती है। गांव में उल्टी-दस्त के मामले करीब एक सप्ताह से लगातार सामने आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक कछपुरा गांव में बीते तीन से चार दिनांे में वार्ड क्रमांक 6,7 में लगातार ग्रामीण उल्टी-दस्त के षिकार हो रहे थे। इनमें अधिकतर लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हंै। गांव में डायरिया फैलने की खबर लगने परष्षनिवार को आंगनबाडी और आषा कार्यकर्ता सरोसज काछी गांव पहुंची। दोनों वार्डों के लोगों को ओआरएस के घोल के पैकेट वितरित किए।
ये पीडित निजी अस्पताल में भर्ती
कछपुरा गांव के सरपंच देवेन्द्र यादव ने विजय यादव (62), त्रिवेणी बाई पटेल (50), षिवानी पटेल (25), अनीता पटेल (50), नेहा पटेल (30), दीपक यादव (30), रष्मि यादव (28), सचिन यादव (18) की उल्टी-दस्त से हालत गंभीर होने पर स्वयं जबलपुर के निजी अस्पताल मंे भर्ती कराया। इसके अलावा दो पीडित पीएचसी गोसलपुर और सिविल अस्पताल सिहोरा मंे भर्ती हैं।
गंदा पानी पीने से बीमार होने की आंषका
वार्ड क्रमांक 6 एवं 7 में उल्टी-दस्त फैलने का कारण पीने का गंदा पानी बताया जा रहा है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। इसके पहले भंडरा गांव में डायरिया फैलने से दो लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही दो दर्जन से अधिक ग्रामीण बीमार हो गए थे।
इनका कहना
कछपुरा गांव मंे उल्टी-दस्त से पीडित एक मरीज पीएचसी गोसलपुर और एक सिहोरा सिविल अस्पताल में भर्ती है। बाकी पीडित जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती है। उल्टी-दस्त का प्रकोप गांव के वार्ड नंबर 6, 7 में देखा जा रहा है।
अर्षिया खान, सीबीएमओ सिहोरा
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418