बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में सरस्वती साइकिल योजना का अहम योगदान: डॉ. बांधी
  

Jay Shankar Pandey

बिलासपुर। महमंद हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मस्तुरी के पूर्व विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने 21 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिलें वितरित कीं। उन्होंने इस योजना की सराहना करते हुए बताया कि इसे पूर्ववर्ती डॉ. रमन सिंह की सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था।



डॉ. बांधी ने कहा, “सरस्वती साइकिल योजना के माध्यम से न केवल छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया गया है, बल्कि इससे उनकी शैक्षणिक यात्रा भी सुगम हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं के लिए यह योजना वरदान साबित हो रही है, जिससे अब वे अधिक आसानी से स्कूल पहुंच पा रही हैं।” उन्होंने कहा कि इस योजना से छात्राओं का स्कूल आने-जाने का समय भी कम हुआ है, जिससे उनकी पढ़ाई में भी सुधार हुआ है।

प्रदेश भाजपा के बी पी सिंह ने साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना से अब तक हजारों छात्राएं लाभान्वित हो चुकी हैं। शिक्षा से ही समाज की उन्नति होती है, और सरकार द्वारा चलाए गए इस तरह के कार्यक्रम बालिकाओं को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि साइकिल से उनकी शिक्षा की राह आसान होगी और उन्हें अपने सपनों को साकार करने में मदद मिलेगी।

शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज सिंह ठाकुर ने स्वागत भाषण देते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया ,

स्कूल के प्राचार्य एस पी चौहान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए स्कूल के लिए मांग पत्र प्रेषित किया ।

स्कूल के प्राचार्य और स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में 21 साइकिलें वितरित की गईं। बड़ी संख्या में महमंद के ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया ।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ कृष्णामूर्ति बांधी के साथ प्रदेश भाजपां के बी पी सिंह, जिला भाजपा से युगल किशोर झा ,शाला के अध्यक्ष मनोज सिंह, शाला समिति के सदस्य राजेश वैद,प्रतिमा साहू,विमल रजक, महमद के वरिष्ठ जितेंद्र राय,तिलक साहू,भाजपा युवा मोर्चा के दीपक साहू , सुनील घोरे,कुलदीप रजक ,माधव साहू, बूथ अध्यक्ष राजू यादव शीतेंद्र मॉकरे, आशीष साहू ,भोला यादव अतिथि आशीष बाकरे और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे

यह योजना छात्रों और अभिभावकों के बीच अत्यंत लोकप्रिय हो रही है और इससे बालिका शिक्षा को नई दिशा मिल रही है। डॉ. बांधी ने अंत में सभी छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें निरंतर मेहनत करने का संदेश दिया।

Share This Article