CG | Wed, 30 July 2025

No Ad Available

पावर हाउस में घुसकर पैनल और खिड़कियां तोड़ी, ऑपरेटर से मारपीट

13 Jun 2025 | प्रशांत बाजपेई | 507 views
पावर हाउस में घुसकर पैनल और खिड़कियां तोड़ी, ऑपरेटर से मारपीट

पावर हाउस में घुसकर पैनल और खिड़कियां तोड़ी, ऑपरेटर से मारपीट


पोंडा पावर हाउस में देर रात की घटना : आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज


सिहोरा


सिहोरा ग्रामीण के अंतर्गत आने वाले पोड़ा पावर हाउस में पदस्थ ऑपरेटर से मारपीट और पावर हाउस के अंदर लगे पैनल, खिड़कियों के कांच तोड़ने का मामला सामने आया है। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। सिहोरा पुलिस थाने में ऑपरेटर ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट और पावर हाउस में तोड़फोड़ का प्रकरण दर्ज कराया है।



प्रहलाद पटेल (32) ने सिहोरा थाने में दी गई शिकायत में बताया कि वह पोड़ा सब स्टेशन में ऑपरेटर के पद पर पदस्थ है। बुधवार करीब 4:00 बजे से 11:00 बजे के बीच उसकी ड्यूटी थी रात करीब 10:00 बजे हेल्पर अनंत राम दुबे के फोन पर जिनवाणी खुर्द गांव में तीन घर की बिजली बंद होने की जानकारी विकास पटेल ने दी। मैंने उससे कहा कि लाइनमैन को लाइट बनाने की सूचना दे दी है थोड़ी देर बाद राजेश पटेल विकास पटेल पोंडा सबस्टेशन पहुंचे। उन्होंने मुझे गालियां दी मैंने गाली देने से मना किया तो दोनों मुझे झुमा जकी करने लगी अनंत राम ने आकर बीच बचाव किया तो राजेश और विकास पटेल ने पावर हाउस में लगी पैनल में तोड़फोड़ कर दी। और लमकाना फीडर को बंद कर दिया तोड़फोड़ से करीब 90 हजार रुपए का नुकसान हुआ। मैंने इसकी सूचना जूनियर इंजीनियर कुंदन कुमार यादव को दी। शिकायत पर शिवरा पुलिस में आरोपियों के खिलाफ पावर हाउस में तोड़फोड़ और शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp