CG | Wed, 30 July 2025

No Ad Available

सर्वर डाउन, अपडेट नहीं हो रहे आधार कार्ड, लोग हो रहे परेशान सिहोरा में सिर्फ दो कंेद्रों में हो रहा काम:

14 Jun 2025 | प्रशांत बाजपेई | 309 views
सर्वर डाउन, अपडेट नहीं हो रहे आधार कार्ड, लोग हो रहे परेशान सिहोरा में सिर्फ दो कंेद्रों में हो रहा काम:

सर्वर डाउन, अपडेट नहीं हो रहे आधार कार्ड, लोग हो रहे परेशान सिहोरा में सिर्फ दो कंेद्रों में हो रहा काम: तपती दोपहर में बच्चों के साथ पहुंच रहे परिजन,रोज लग रही लंबी लाइन, बाकी कंेंद्रों में आईडी बंद




सिहोरा


आए दिन सर्वर डाउन होने के कारण आधार कार्ड को अपडेट और नए आधार कार्ड बनवाने का काम बुरी तरह प्रभावित हो रहा है हालत यह है कि शिवरा तहसील में पोस्ट ऑफिस और बीएसएनएल केंद्र में बने आधार कार्ड सेंटर का सर्वर डाउन होने से शुक्रवार को लोग परेशान रहे। सिहोरा तहसील में पोस्ट ऑफिस और बीएसएनएल केंद्र में बन रहे आधार कार्ड में लोगों की भारी भीड़ तपती दोपहर में परेशान होती रही। छोटे बच्चों के साथ परिजन धूप में लगे लाइन में कटरा रमखिरिया से आए कमलेष लोधी ने बताया कि वह पांचवीं में पढने वाली रिद्धि लोधी का आधार कार्ड अपडेट कराए आएं हैं, लेकिन यहां सुबह से लंबी लाइन लगी है, काम हो भी पाएगा या नहीं। हरदुआ बंधा से आए राजभान लोधी ने बताया कि आधार कार्ड में उनके दोनों बेटों अमन यादव और रितिक यादव की अपार आईडी बनवाना है, लेकिन दोनों का आधार अपडेट अलग-अलग हो गया है। पुराने एसडीएम कार्यालय के बाजू में स्थित आधार सेंटर में लगी लंबी लाइन में अधिकतर परिजन अपने बच्चों के साथ धूप में लाइन में लगे थे। आधार केंद्र पर दिख रही भारी भीड़ शुक्रवार सुबह से आधार केंद्र पर भारी भीड़ देखने को मिली. लोग की भीड़ आधार कार्ड में संशोधन और नए आधार कार्ड बनवाने के लिए लगी थी। लोगों ने बताया कि वह रोज सेंटर आते हैं। सेंटर में टोकन मिलने के बाद सिर्फ 50 से 60 लोगों के आधार कार्ड बन पाते हैं। आधार कार्ड अपडेट कराने वालों में सबसे ज्यादा संख्या ग्रामी

ण क्षेत्र के लोगों की है।


सिहोरा-मझौली में सिर्फ दो केंद्र चालू


सिहोरा और मझौली में सिर्फ आधार सेंटर चालू है। इसके पहले सिहोरा में चार आधार कंेद्र चालू थे, लेकिन उनकी आईडी बंद कर दी गई। ऐसे मंे दो ब्लाॅकों में एक आधार केंद्र में लोगों की भारी भीड पहुंच रही है। हालत ये है कि रात से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों 20 से 25 किलोमीटर दूर से आधार केंद्र में पहुंचकर लाइन में लग रहे हैं।


इनका कहना


आधार कार्ड का पुराना माॅडल बदल दिया गया है, जिसके कारण पुरान सेंटरों की आईडी बंद कर दी गई है। सिहोरा में चार आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए अप्रूवल भेजा गया है। , आईडी जनरेट होने में समय लग रहा है। चित्रांषु त्रिपाठी, जिला प्रबंधक ई गर्वनेंस

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp