24 घण्टे में साढ़े सात इंच बारिश, नदी-नाले उफान पर
सावन की झड़ी : पालीवाल-पारस कॉलोनी में पांच फुट भरा पानी, ग्रामीण क्षेत्रों में कई घर में घुसा पानी, रास्ते हुए बंद
सिहोरा
तहसील में बीते 24 घंटे के अंदर साढ़े सात इंच (186.2 मिलीमीटर) बारिश ने नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। शनिवार देर शाम से शुरू हुआ झमाझम बारिश का क्रम रविवार सुबह तक चलता रहा। लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफनाने से ग्रामीण क्षेत्र के कई गांव में बारिश का पानी घुस गया। वही खितौला की पारस और पालीवाल कॉलोनी में 4 से 5 फीट तक पानी भरा हुआ है। पुरी कॉलोनी जलमग्न हो गई है लोग अपने घरों में कैद हो गए।
सिहोरा-सिलोंडी, अगरिया-प्रतापुर,घाटसिमरिया-आलगोडा रोड बंद
लगातार हो रही बारिश के चलते सिहोरा-सिलोंडी मार्ग बंद हो गया है। किरानी के पास बने पुल पर करीब 2 से 3 फीट पानी ऊपर बह रहा है। वही प्रतापपुर से अगरिया मार्ग पर बना सूखा नाला में बारिश का पानी भरने से रास्ता बंद हो गया है। दोनों मार्गों के बंद होने से करीब दो दर्जन से अधिक गांव का सिहोरा और ग्रामीण क्षेत्र से संपर्क कट गया। अलगोड़ा गांव में बरने नदी पर बना रपटा डूबने से घाट सिमरिया अलगोड़ा मार्ग बंद हो गया जिससे करीब एक दर्जन से अधिक गांव का सिहोरा से संपर्क टूट गया है।
आफत बनी बारिश कई घरों में घुसा पानी
गोसलपुर क्षेत्र के टिकरिया पुरानी गांव में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कई घरों में बारिश का पानी घुस गया। रेलवे स्टेशन चौराहा से शिवदत्त कॉलोनी में तीन-तीन फीट तक पानी घरों में प्रवेश कर गया यहां भी लोग अपने घरों में कैद हो गए। रमखिरिया गांव में बढ़ाने नदी का पानी कई घरों में घुस गया है।
पारस और पालीवाल कॉलोनी हुई जलमग्न, घरों में कैद रहवासी
सिहोरा नगर में सबसे ज्यादा खराब स्थिति खितौला स्थित पारस और पालीवाल कॉलोनी में बन गई है। शनिवार रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण दोनों ही कॉलोनी में करीब 5-5 फीट तक पानी भर गया है। पुरी कॉलोनी जलमग्न हो गई है और रहवासी अपने घरों में कैद हो गए।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418