भगवत ज्ञान जीवन में अलौकिक सुख को प्रदान करती है ,,,, लहरिया
सीपत। सीपत क्षेत्र के ग्राम उडांगी में सात दिवसीय सिद्धेश्वर महायज्ञ कथा का श्रवण करने मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया पहुंचे l उन्होंने कथा श्रवण करने के उपरांत पूजन पाठ कर आरती में शामिल हो कर सबकी खुशहाली की कामना की l उन्होंने कहा कि इस सात दिवसीय सिद्धेश्वर महायज्ञ कथा में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सतसंग श्रवण मात्र से लोगों को पुण्य तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है l
गंगा रूपी अमृत को प्राप्त कर लोग इसके श्रवण मात्र से सांसारिक भौतिक सुखों को छोड़कर अमरत्व को स्थान प्राप्त करते है l जीवन में मोक्ष,ज्ञान और मान स्वाभिमान की प्राप्ति का द्वार सिर्फ भगवत भजन और संतो के साथ सत्संग से मिलती हैं l जो हमारे जीवन के लिए दुर्लभ है l जो भगवान की इच्छा के बगैर संभव नहीं है l इस अवसर उनके साथ में सीपत कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र धीवर, मेघनाथ खांडेकर, रहस राज , हिरेंद्र पोर्ते, उमांशकर पोर्ते विरेंद्र लैहर्षण उमेश कश्यप सहित काफी संख्या में श्रद्धालू जन उपस्थित थे l