CG | Fri, 19 September 2025

Ad

R Ashwin IPL Retirement : भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से लिया संन्यास

27 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 17 views
R Ashwin IPL Retirement : भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से लिया संन्यास

 

डेस्क। R Ashwin IPL Retirement : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 38 साल की उम्र में इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इस तरह से आईपीएल में उनके 16 साल के यादगार करियर का अंत हो गया है।

अश्विन ने 221 आईपीएल मैच खेलते हुए 7.20 की इकॉनमी से कुल 187 विकेट लिए हैं और लीग के इतिहास में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर अपने करियर को अंजाम दिया।

उन्होंने अपने बल्ले से इस लीग में कुल 833 रन बनाए हैं, जिसमें 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए एक अर्धशतक भी शामिल है।

साल 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए डेब्यू करने वाले अश्विन 2010 और 2011 में खिताब जीतने वाली टीमों का हिस्सा थे। 2010 में जब सीएसके ने अब बंद हो चुकी चैंपियंस लीग जीती थी, तब वह उस दौरान प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे थे।

वह 2015 तक सीएसके में एक अहम खिलाड़ी रहे, इसके बाद फ्रेंचाइजी के दो सीजन के बैन के बाद 2016 में वह राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स टीम में शामिल हुए।

चोट के कारण 2017 सीजन से बाहर रहने के बाद, वह 2018 और 2019 में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े। इसके बाद अश्विन 2020 और 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले और फिर राजस्थान रॉयल्स के साथ अगले तीन सीजन में शिरकत की।

2025 में अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स टीम में वापस लौटे, लेकिन इस दौरान उन्हें खेलने के कम मौके ही मिले। उन्होंने 9 मैचों में हिस्सा लिया और 9.12 की इकॉनमी से 7 विकेट चटकाए।

अश्विन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा “खास दिन और इसलिए खास शुरुआत। कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है, एक आईपीएल क्रिकेटर के तौर पर मेरा समय आज खत्म हो रहा है, लेकिन विभिन्न लीगों में खेल के एक अन्वेषक के तौर पर मेरा समय आज से शुरू हो रहा है।”

 

 

 

आपको बता दें कि अश्विन ने अपने करियर में 300 से अधिक T20 मैच खेले हैं और तमिलनाडु प्रीमियर लीग में डिंडीगुल ड्रैगन्स की कप्तानी करते हैं।

मैदान के बाहर, हाल ही में उन्होंने लगभग 20 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ एक पॉडकास्टर और यूट्यूबर के रूप में अपनी खास पहचान बनाई है।

आईपीएल से संन्यास लेने की घोषणा दिसंबर 2024 में उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहने के बाद की गई है।

टेस्ट क्रिकेट में अश्विन का करियर बेहद ही शानदार रहा है, जहां उन्होंने 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट लिए हैं – जो अनिल कुंबले (619) के बाद भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

इसके साथ ही साथ वह 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे।

 



WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp