शांता फाउंडेशन द्वारा किया गया वस्त्र दान महादान का आयोजन

Jay Shankar Pandey
WEE NEWS बिलासपुर। शांता फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में वायर लेस बस्ती देवरीखुर्द में वस्त्र वितरण का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 300 जरुरुतमन्दों के बीच कंबल, साड़ी, शॉल, स्वेटर, शर्ट पैंट, सलवार सूट, ,मौजा, तौलिया, टोप्पी, आदि सामग्री का वितरण किया गया। लगातार गरीब जरूरतमंद लोगो की मदद करने के प्रयास में टीम शांता फाउंडेशन लगी हुई है, शांता फाउंडेशन लगातार मजदूर बस्ती एवं गरीब जरूरतमंद एवं बच्चों को कपड़ा व अन्य जरूरत का सामान वितरित करती रहती है। जिससे बहुत सारे गरीब जरूरतमंदों की मदद हम कर पाते हैं।
शांता फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी नीरज गेमनानी ने कहा समाज का सेवा मानव जाति का धर्म है। इन गरीबों को आवश्यक वस्त्र का वितरण करने से समाज में एक अलग पहचान बनती है।और ऐसे कार्य हम करते रहेंगे।हर नागरिक पडोस के जनता की जरूरतों को महसूस कर मदद में आगे आए तो समाज आगे बढ़ेगा।

फाउंडेशन के पवन भोंसले ने कहा कि गरीबों की सेवा करने जैसा पुनीत कार्य कुछ भी नहीं है। इस कड़ाके की ठंडी मे असहाय लोगों की सेवा बढ़ चढ़ करनी चाहिए। फाउंडेशन के दानेश राजपूत ने कहा कि गरीबों की सेवा करने को हम अपना कर्तव्य मानते हैं। इससे पहले भी बिलासपुर शहर के विभिन्न जगहों में लगभग 500 लोगों में कपड़ा वितरित किया गया। इस दौरान वार्ड पार्षद लक्ष्मी यादव,डी विनीता राव,नेहा तिवारी,रुपाली पाण्डेय,डी निहारिका रॉव,शुभम पाण्डेय,प्राची सिंह ठाकुर,जय प्रकाश तिवारी,आकांक्षा विश्वकर्मा, प्रिया गुप्ता, सिन्नी,शोभा खांडे,प्रितेश राठौर,अभिषेक माखीजा उपस्थित रहे ।
Share This Article
Leave a comment