मूलभूत सुविधाओं से वंचित वार्डवासी जांच परख के करेगे
मतदान मामला ग्राम पंचायत गोसलपुर के वार्ड नंबर 20 की बस्ती काविकास से कोसों दूर हरिजन बस्ती
सिहोरा
विकासखंड सिहोरा की बड़ी पंचायतों में शामिल गोसलपुर में भले ही अनेक हिस्सों में जनता से जुड़े अनेक मामले व समस्याएं निपटाए गई है
परंतु गोसलपुर में एक ऐसा भी मोहल्ला है जो आज भी मानव जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं से कोसों दूर है
हम बात कर रहे हैं हाइवे के किनारे पुलिस थाने के सामने
बंद ट्रांसफॉमर फैक्ट्री के बाजू से स्थित वार्ड नंबर 20 के
बाशिंदों की यहां के निवासियों ने बताया की यह कॉलोनी गोसलपुर के अंतर्गत वार्ड नंबर 20 बीस मे समाहित
हरिजन बाहुलय इस मोहल्ले में 25 घरों के लोग 15 वर्षों से अपना आवास बनाकर निवास कर रहे हैं परंतु यहां पर
विकास के नाम पर न ही सड़क नाली बनाई गई न ही पानी की व्यवस्था की गई न ही बिजली उपलब्ध कराई गई और न ही इन्हें आवासीय पट्टे दिए गए भले ही सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए हर घर बिजली हर घर जल सड़क आवास योजना जैसे तमाम योजनाएं चलाकर गरीब जनमानस का सर्वांगीण विकास करने की बातें की जाती हैं परंतु यहां पर हकीकत यह है की हाइवे के किनारे स्थित इस मोहल्ले में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ जरा सी बारिश में यहां के गलियां कीचड़ से सन जाती है गर्मी में पेयजल संकट से लोगों को जूझना पड़ता है यहां के लोगों को अपने-अपने खुद के विद्युत तार खींचकर बिजली का इंतजाम करना पड़ा है
और अपने मकान का स्वामित्व भूमि का पट्टा पाने के लिए आज भी दर-दर भटकना पड़ रहा है स्थानीय निवासी सीताराम चौधरी गुड्डू बर्मन राकेश चौधरी संतोष सिंह भैयालाल चौधरी सुदामा चौधरी अनमोल वर्मन तुलसी चौधरी मीना चौधरी विनीता दाहिया ममता चौधरी ने बताया की अनेकों बार मूलभूत सुविधाओं को पाने के लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन के अधिकारियों से गुहार लगाई गई परंतु किसी ने नहीं सुनी लोगो का कहना है की चुनाव के समय नेता वोट मांगने आते है विकास कराने की बड़ी-बड़ी बातें कर जाते हैं परंतु यहां पर चुनाव जीतने के बाद विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ जिससे यहां के स्थानीय मतदाताओं में आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतदान करने के लिए यहां के लोगों ने मन बना लिया है की जो व्यक्ति यहां का विकास करेगा उसी को चुना जावेगा