CG Crime : बिलासपुर जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र के उड़ियापारा में हाल ही में हुई एक घटना के चलते हिंदू संगठन से जुड़े नेता रामसिंह ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोप है कि गौवंश का मांस काटे जाने की सूचना पर रामसिंह अपने साथियों के साथ संबंधित घर में घुस गए और विरोध करते हुए मारपीट की।
इस मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने रामसिंह ठाकुर के खिलाफ मारपीट और एट्रोसिटी एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के विरोध में हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय जेल के बाहर उग्र प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ता रामसिंह की तत्काल रिहाई की मांग कर रहे हैं।