CG | Fri, 02 January 2026

No Ad Available

Gas Prices: नए साल पर गैस ने दिया झटका… 111 रुपये बढ़े दाम, मगर सबके लिए नहीं

01 Jan 2026 | WEENEWS DESK | 66 views
Gas Prices: नए साल पर गैस ने दिया झटका… 111 रुपये बढ़े दाम, मगर सबके लिए नहीं

Gas Prices: साल 2026 की शुरुआत के साथ ही महंगाई ने आम लोगों और कारोबारियों को झटका दिया है। 1 जनवरी 2026 से सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है, हालांकि राहत की बात यह है कि यह बढ़ोतरी सिर्फ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (19 किलो) तक सीमित रखी गई है, जबकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

तेल विपणन कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में करीब 111 रुपये (लगभग 7 प्रतिशत) की बढ़ोतरी की है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1,691.50 रुपये का हो गया है, जो जून 2025 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। इससे पहले दिसंबर 2025 में इसकी कीमत 1,580.50 रुपये थी।

कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल होटल, रेस्त्रां, ढाबों और अन्य व्यावसायिक कार्यों में होता है, ऐसे में कीमत बढ़ने से खाने-पीने के कारोबार पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 8 अप्रैल 2025 के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे आम उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत मिली है।


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.