साइकिल पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे, स्कूल पहुंचने में नहीं होगी देरी
शासकीय एकीकृत हाई स्कूल गुनेहरू मोहसाम में 40 विद्यार्थियों को वितरित हुई साइकिल
सिहोरा
निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत सिहोरा ब्लॉक के शासकीय एकीकृत हाई स्कूल गुनेहरू मोहसाम में कक्षा नौवीं में पढ़ने वाले 40 छात्र एवं छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। साइकिल पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। दूरस्थ गांव से आने वाली छात्र-छात्राओं को अब स्कूल पहुंचने में देरी नहीं होगी।
विधायक संतोष बरकड़े के मुख्यातिथ्य, जिला पंचायत सदस्य पुष्पराज सिंह बघेल, भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया, बीईओ सिहोरा अरविंद धुर्वे, सीएम राइस प्राचार्य अशोक उपाध्याय की उपस्थिति में 18 छात्र एवं 22 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। विधायक संतोष बरकड़े ने कहा कि शासन की मंशा है कि छात्र एवं छात्राएं समय पर स्कूल पहुंचे। इसी मंशा को पूरा करने निशुल्क साइकिल वितरण योजना शुरू की गई थी, इसका लाभ स्कूल में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को मिल रहा है। कार्यक्रम में बीआरसी अश्वनी उपाध्याय,मोहसाम सरपंच राजेश मिश्रा सहित संस्था प्राचार्य रमा शर्मा, शिक्षक प्रीति चौहान, बसंत पटैल, सपना गौतम, दीपाली गौतम, रुद्रेश कुररिया, रामजी बर्मन, मंजुलता सोनी, अनमोल राय, राजीव सक्सेना, उमा उपाध्याय, योगेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या मे अभिवावक और ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक अरविन्द उपाध्याय ने किया।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418