राही अग्रवाल 91% अंकों के साथ प्रथम, विद्यार्थियों ने डिस्टिंक्शन के साथ बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड परीक्षा में जीडी पब्लिक स्कूल, रहंगी-चकरभाटा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कुल 16 विद्यार्थियों में से 14 ने प्रथम श्रेणी के साथ सभी विषयों में डिस्टिंक्शन प्राप्त किया है। विद्यालय का कुल सफलता प्रतिशत 94% रहा।
रिजल्ट में राही अग्रवाल ने 91% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं चाँदनी वाधवानी 89% अंकों के साथ द्वितीय, त्रिशा 88.3% के साथ तृतीय, पियूष 84.7% के साथ चतुर्थ तथा नैना 83.8% अंकों के साथ पंचम स्थान पर रहीं। सभी विद्यार्थियों ने सभी विषयों में डिस्टिंक्शन प्राप्त कर उत्कृष्टता का परिचय दिया।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री संतोष नारवानी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इसी तरह 12वीं कक्षा में भी अपना प्रदर्शन बनाए रखें। उन्होंने कैरियर गाइडेंस के तहत छात्रों से अपनी विशेषताओं को पहचान कर उपयुक्त कैरियर विकल्प चुनने का संदेश दिया।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती कंचन नारवानी ने विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।