वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके सुशासन, सेवा और गरीब-कल्याण के क्षेत्र में 11 वर्षों की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह दौर भारत को विश्वगुरु बनाने की प्रेरक यात्रा का प्रतीक है.
मोदी जी के नेतृत्व में 'नए भारत' ने नारी सशक्तिकरण, आर्थिक प्रगति, कृषि उत्थान, नवाचार, सांस्कृतिक पुनर्जागरण और राष्ट्रीय सुरक्षा में नए कीर्तिमान रचे। 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के मंत्र ने हर नागरिक को प्रगति से जोड़ा। डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, चंद्रयान और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदमों ने भारत को वैश्विक महाशक्ति बनाया। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और राम मंदिर ने सांस्कृतिक धरोहर को समृद्ध किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत' का संकल्प साकार होता दिख रहा है, और उनका मार्गदर्शन वास्तव में अनुकरणीय है। अंत्योदय से राष्ट्रोदय की इस यात्रा में हर भारतीय को साथ लेकर चलने से एक समृद्ध और समावेशी भारत की मजबूत नींव रखी गई है। हम प्रधानमंत्री जी के इस अथक प्रयास के लिए उनके आभारी हैं।