CG | Thu, 09 October 2025

No Ad Available

मुख्यमंत्री साय ने योग से की चिंतन शिविर 2.0 के दूसरे दिन की शुरुआत

09 Jun 2025 | Team Weenews | 128 views
मुख्यमंत्री साय ने योग से की चिंतन शिविर 2.0 के दूसरे दिन की शुरुआत

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नया रायपुर के भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) परिसर में स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ योगासन कर चिंतन शिविर 2.0 के दूसरे दिन का आगाज किया। उन्होंने योग को एक स्वस्थ जीवनशैली का आधार बताते हुए कहा कि यह शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ मन को भी शांति प्रदान करता है और हमें प्रकृति के करीब लाता है।

मुख्यमंत्री साय के साथ इस योग सत्र में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, और आईआईएम रायपुर के निदेशक प्रो. रामकुमार काकानी भी शामिल हुए। यह योगाभ्यास सिर्फ एक प्रेरणादायक शुरुआत नहीं थी, बल्कि छत्तीसगढ़ में स्वस्थ और संतुलित जीवनशैली को बढ़ावा देने का एक मजबूत संदेश भी था।

Team Weenews
Team Weenews

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.