CG | Wed, 30 July 2025

No Ad Available

मूंग-उडद खरीदी की घोषणा कर भूली सरकार, आक्रोशित किसानों ने किया प्रदर्शन,

10 Jun 2025 | प्रशांत बाजपेई | 352 views
मूंग-उडद खरीदी की घोषणा कर भूली सरकार, आक्रोशित किसानों ने किया प्रदर्शन,

मूंग-उडद खरीदी की घोषणा कर भूली सरकार, आक्रोशित किसानों ने किया प्रदर्शन, नारेबाजी

भारतीय किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सोपा ज्ञापन


सिहोरा


प्रदेश सरकार ने ग्रीष्मकालीन फसल मुंह और उड़द की सरकारी खरीदी करने की घोषणा की थी लेकिन सरकार अपनी घोषणा को करने के बाद पूरी तरह भूल गई। समर्थन मूल्य पर मुंह और उड़द की सरकारी खरीदी की पंजीयन और खरीदी प्रारंभ नहीं होने से किसानों का सोमवार को सब्र जवाब दे गया। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने किसानों ने जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द मूंग और उड़द की सरकारी खरीदी प्रारंभ करने की मांग की।


भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला अध्यक्ष रमेश पटेल ने बताया वर्तमान सत्र 2025 में मूंग और उड़द की कटाई और गहाई का का कार्य तेजी से चल रहा है। कृषि उपज मंदिरों में उपज पहुंच रही है लेकिन भारत सरकार द्वारा जो मूंग की उपज का समर्थन मूल्य 8768 रुपए प्रति क्विंटल और उड़द का 7800 प्रति क्विंटल घोषित किया था लेकिन शासन ने अभी तक खरीदी की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की जिससे किसानों में भारी आक्रोश है। 

एसडीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन


भारतीय किसान यूनियन के सिहोरा तहसील अध्यक्ष विनय पटेल, मझौली तहसील अध्यक्ष अनिल पटेल, ओम प्रकाश पटेल, आशीष पटेल, दिलीप पटेल, अवसर पटेल, सुरेंद्र पटेल, वृंदावन पटेल, बृजमोहन पटेल, अरविंद पटेल, डॉक्टर विनोद पटेल, सरमन पटेल, राजेश पटेल, लक्ष्मी नारायण पटेल, चंद्रजीत पटेल, प्रवीण पटेल, सुजीत पटेल, भारत पटेल, सीताराम पटेल सहित अन्य किसानों ने एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।


ये है प्रमुख मांगे


समर्थन मूल्य पर मुंगऔर उड़द की खरीदी जल्द से जल्द प्रारंभ


कृषि उपज मंदिरों में समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर मुंह और उड़द की खरीदी न हो


साथ ही नहरे के मेंटेनेंस का कार्य जल्द से जल्द कराया जाए और विद्युत लाइनों का मेंटेनेंस कर बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित हो



प्रदेश में नकली खाद बीज एवं कीटनाशक दवाइयां की जांच कर कार्रवाई की जाए एवं नकली खाद एवं बीज का विक्रय करने वालों पर तत्काल रोक लगाई जाए


प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp