जगह-जगह से फोड़ दिया नहर को, निचले क्षेत्र के किसानों को नहीं मिल पा रहा पानी
मझगवां क्षेत्र के कचनारी माइनर का मामला : किसानों ने नहर विभाग के अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप
सिहोरा
फसलों की सिंचाई के लिए सरकार ने माइनर और सब माइनर नहर तो बना दी, लेकिन इसका फायदा सिर्फ कुछ किसान ही उठा पा रहे, निचले क्षेत्र में रहने वाले किसानों को इसका फायदा बिल्कुल भी नहीं मिल पा रहा है। मामला मझगवां क्षेत्र की कचनारी माइनर का है। जहां कई किसानों ने अपने खेतों में पानी लाने के लिए नहर को कई जगह से तोड़फोड़ डाला। नहर के टूटने फूटने के कारण नीचे के क्षेत्र के किसानों को पानी ही नहीं मिल पा रहा है ऐसे में उनकी धान की फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है क्योंकि इन किसानों के पास पानी का कोई भी संसाधन नहीं है।
ये है मामला
क्षेत्र के किस प्रसाद पटेल, शिवकुमार पटेल, रंगलाल चक्रवर्ती ने बताया बरगी दाईं तट मुख्य नहर से कचनारी माइनर निकली है और इसी कचनारी माइनर से एक शाखा और फुटकर खागामऊ माइनर है। खागा मऊ माइनर में जगह-जगह ऊपरी क्षेत्र के किसानों ने नहर को जगह-जगह से फोड़ दिया है। ऐसे में नहर का पानी आगे के क्षेत्र के किसानों को नहीं मिल पा रहा है। इस मामले को लेकर उन्होंने कई बार नहर विभाग के अधिकारियों से शिकायत की लेकिन मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं आता है।
फसलें सूखने की कगार पर, पानी का नहीं कोई साधन
किसान राजेश पटेल और मुन्ना चक्रवर्ती ने बताया कि उनके पास फसलों में पानी पहुंचाने के लिए नहर के अलावा दूसरा कोई साधन नहीं है। ऐसे में नहर पुणे जाने से उनको पानी नहीं मिल पा रहा है कुछ दिनों में अगर उनकी फसलों को पानी नहीं मिला तो धान की पूरी फसल सूखकर नष्ट हो जाएगी।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418