मल्हार। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की तत्वाधान में बद्री प्रसाद देवांगन मध्यनगरीय उ .मा विद्यालय मल्हार द्वारा शा उ. मा. विद्यालय बुढीखार में विशेष शिविर 2023 /24 के छठवें दिन 28 दिसंबर 2023 गुरूवार को सडक सुरक्षा जागरूकता यातायात नियम जरूरी क्यों इस विषय पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में उपस्थित छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।शिविर में कार्यक्रम अधिकारी करूणेश कुमार नापित, मध्यनगरीय उ.मा. विद्यालय के प्रचार्य पाटले जी,पटेल सर व प्रदीप वैष्णव सर ने सडक सुरक्षा पर विशेष व्याख्यान दिया।उन्होंने सड़क सुरक्षा जागरूकता पर विस्तृत और रोचक प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में सम्मिलित मुख्य अतिथि ब्लॉक मीडिया प्रभारी, समाजसेवी गणेशदत राजू तिवारी ने शिविर में उपस्थित छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करते हुए बताया की बिना हेलमेट और दुपहिया वाहन पर तीन सवारी नहीं बैठ सकते।नाबालिक वाहन नही चला सकते 18 वर्ष के बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनता है।खतरनाक तरीके से वाहन चलाना भी नियमों का उल्लंघन है। इस दौरान छात्र छात्राओं को हेलमेट की उपयोगिता तेज रफ्तार में वाहन चलाने से नुकसान व दुर्घटना होने की संभावना के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया।साथ ही कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने की समझाइश दी।