खनिज लदे ओवरलोड भारी वाहनों की जांच, चालकों को चेतावनी
कलेक्टर ने निर्देष पर पुलिस-राजस्व अमले ने बरनू तिराहा में चलाया अभियान
सिहोरा
गोसलपुर क्षेत्र के खिन्नी रोड और बरनू तिराहा पर खनिज लदे ओवरलोड भारी वाहनों के खिलाफ कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देष पर गोसलपुर पुलिस के साथ राजस्व अमले ने ष्षनिवार को चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान करीब 30 से 35 वाहनों की जांच की गई, जो सभी ओवरलोड थे। अमले ने वाहन चालकों को अंतिम चेतावनी दी कि वाहनों में तय मानक तक ही खनिजांे को लोड करें। अन्यथा उनके खिलाफ ओवरलोडिंग का प्रकरण दर्ज कर जुर्माना वसूला जाएगा।
तहसीलदार षषांक दुबे, टीआई गोसलपुर राजेन्द्र सिंह मर्सकोले ने बताया कि ग्रामीणों की लगातार षिकायत मिल रही थी कि खिन्नी रोड और बरनू तिराहा से खनिज से लदे ओवरलोड भारी वाहन हाइवा, ट्रक निकल रहे हैं, जिससे हमेषा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की सडकें ओवरलोड वाहनांे के कारण खराब हो रही हैं। कई जगह तो ओवरलोड वाहनों के कारण सडकें धंस गई हैं। कलेक्टर और एसपी के निर्देष पर यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें वाहन चालकों को तय मानक में वाहनों में खनिज लदान करने की चेतावनी के साथ ट्रांसपोर्टरों को नोटिस देकर चेतावनी दी जाएगी। यदि उसके बाद में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित वाहनांे के खिलाफ ओवरलोडिंग और चालान की कार्रवाई करेंगे।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418