CG | Sat, 01 November 2025

No Ad Available

Raipur : छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग का दूसरा दिन- ब्रह्मविद एफसी, फिल फाइटर, नरेश चैलेंजर्स, मेट्स पैंथर्स एवं जेएसएफ ने जीते मैच 

31 Oct 2025 | WEENEWS DESK | 26 views
Raipur : छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग का दूसरा दिन- ब्रह्मविद एफसी, फिल फाइटर, नरेश चैलेंजर्स, मेट्स पैंथर्स एवं जेएसएफ ने जीते मैच 

Raipur : रायपुर, 31 अक्टूबर 2025: वीर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर में आयोजित प्रदेश का पहला फ्रेंचाइजी रात्रिकालीन फुटबॉल टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग के दूसरे दिन 5 मुकाबले खेले गए। क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रवीण जैन ने बतलाया कि दिन का पहला मैच सायं 6 बजे से ब्रहमविद एफसी एवं इंफिनिटी टाइगर्स के मध्य खेला गया, ब्रह्मविद ने अपने दमदार खेल के दम पर इंफिनिटी टाइगर्स को 5–1 से पराजित किया।

ब्रह्मविद की ओर से भोले एस मिरिंडा ने 3 गोल, अरुण और शोएब रवानी ने एक एक गोल दागे। दिन का दूसरा मैच फिल्स फाइटर बिलासपुर और बोर्नियो कैपिटल के मध्य खेला गया, जिसे फिल फाइटर ने कड़े मुकाबले में बोर्नियो कैपिटल्स को 2–1 से हराया। फाइटर्स की ओर से प्रदीप सोनी ने दो शानदार गोल मार कर अपनी टीम को जीत दिलाई। रात्रि का तीसरा मैच नरेश चैलेंजेस और सराफत लायंस के मध्य हुआ, अजय कश्यप के एक गोल की बदौलत चैलेंजर्स को जीत मिली। दिन के चौथे मुकाबले में मैट्स पैंथर्स ने एसएस ब्लास्टर्स को 3–2 से हराकर जीत दर्ज की।

पहले हाफ में ब्लास्टर की ओर से दो गोल दागे गए जिसमें 1 गोल काशी राम क्षत्रि ने दागा वहीं दूसरे हाफ में मेट्स पैंथर्स ने जवाबी हमला करते हुए नितेश लकरा, अमोल एक्का, तरुण दलाई के एक एक गोल की बदौलत जीत हासिल कर ली। देर रात हुए अंतिम मुकाबले में जेएसएफ क्लब ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विला एफसी को 4–0 से पराजित किया।

प्रथम, मॉरिस, पीयूष और निरंजन ने एक एक गोल दाग कर एक तरफ जीत हासिल कराई। दूसरे दिन के सभी मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार फिटनेस, अनुशासन और जज़्बा दिखाया। दर्शकों ने भी पूरे उत्साह के साथ मैचों का आनंद लिया।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Latest

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.