अनियंत्रित होकर पलटा नारियल से लदा ट्रक, बाल-बाल बचे चालक परिचालक

Prashant Bajpai

अनियंत्रित होकर पलटा नारियल से लदा ट्रक, बाल-बाल बचे चालक परिचालक

नेशनल हाईवे गंजताल रोड के पास सुबह हादसा, गाय को बचाने चालक ने लगा दिया ब्रेक

सिहोरा

नेशनल हाइवे 30 गंज ताल रोड पर बुधवार सुबह सड़क पार कर रही गाय को बचाने के प्रयास में ट्रक के चालक ने ब्रेक लगा दिया। ट्रक की स्पीड अधिक होने से वह अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया। गे तो बचकर निकल गई लेकिन चालकों पर चालक बाल बाल बचे। दोनों को मामूली चोटे आए लेकिन ट्रक के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और नारियल हाईवे पर बिखर गए।

ये है मामला

हासिल जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक यूपी 75 एटी 9342 कर्नाटक से कच्चे नारियल लेकर सिंगरौली के लिए निकला था। सुबह करीब 5:00 के लगभग ट्रक नेशनल हाईवे 30 गजतल रोड के पास पहुंचा। हाईवे पर अचानक गए सड़क को क्रॉस कर रही थी। गाय को बचाने के प्रयास में चालक ने ब्रेक लगा दिया। ब्रेक लगाते ही ट्रक अनियंत्रित होकर करीब 20 से 30 मीटर फिसल कर पलट गया।

सड़क पर बिखरे नारियल, एक तरफ का रोड हुआ

ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटते ही नारियल पूरी सड़क पर बिखर गए। वहीं चालक और परिचालक बाल बाल वस्तु गए लेकिन उनके हाथ और पैर में चोटें आई हैं। वहीं सड़क पर ट्रक के पलटने और नारियल के बिखरने के कारण हाइवे में एक तरफ का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क के किनारे करवाया इसके बाद रास्ता क्लियर हुआ।

Share This Article
Follow:
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418