CG | Fri, 02 January 2026

No Ad Available

निर्माणाधीन सड़क पर भाजपा नेता अक्षय गर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, बिलासपुर आईजी पहुंचे

23 Dec 2025 | WEENEWS DESK | 53 views
निर्माणाधीन सड़क पर भाजपा नेता अक्षय गर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, बिलासपुर आईजी पहुंचे

कोरबा/कटघोरा। कटघोरा के भाजपा नेता अक्षय गर्ग की मंगलवार सुबह सरेराह हुई हत्या के बाद अब पुलिस महकमे में ऊपर से नीचे तक हड़कंप मच गया है। सुबह करीब 10 बजे हुई इस वारदात के बाद दोपहर को बिलासपुर रेंज के आईजी डॉक्टर संजीव शुक्ला खुद घटनास्थल केसलपुर गांव पहुंचे। आईजी ने बारीकी से मौका मुआयना किया और कोरबा एसपी को निर्देश दिए कि कातिलों को पकड़ने में कोई कसर न छोड़ी जाए। भाजपा नेता की इस तरह सरेआम हत्या ने पुलिस की गश्त और बदमाशों के मन में कानून के डर पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


खेतों के बीच खूनी खेल और फिर फरार


अक्षय गर्ग सुबह अपनी इनोवा कार से केसलपुर में निर्माणाधीन सड़क का काम देखने पहुंचे थे। जैसे ही वे साइट पर रुके वहां पहले से कार में सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। हमलावरों ने आव देखा न ताव और अक्षय पर कुल्हाड़ी व अन्य धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। चश्मदीदों के मुताबिक हमला इतना तेज था कि अक्षय को अपनी कार से भागने तक का मौका नहीं मिला। वारदात को अंजाम देकर आरोपी अपनी कार से धूल उड़ाते हुए फरार हो गए। अक्षय को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।


आईजी डॉक्टर संजीव शुक्ला ने संभाली कमान


दोपहर को घटनास्थल पहुंचे आईजी डॉक्टर संजीव शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं। आईजी ने खुद स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की और पूछा कि हमलावर किस दिशा में भागे हैं। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि सायबर सेल की टीम मोबाइल टावर डंप और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि हमलावरों ने अक्षय की रेकी की थी और उन्हें पता था कि वे सुबह किस वक्त साइट पर अकेले होंगे।


पुलिस ने गठित की टीमें

अक्षय गर्ग भाजपा के सक्रिय चेहरे थे इसलिए इस हत्याकांड के बाद इलाके में भारी तनाव है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पुरानी रंजिश या ठेकेदारी विवाद को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। शहर से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर दी गई है और संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है। आईजी संजीव शुक्ला के निर्देश के बाद अब बिलासपुर से भी विशेष टीम को तकनीकी मदद के लिए बु

लाया गया है।


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.