CG | Mon, 19 January 2026

No Ad Available

शासकीय पट्टे पर बने पीएम आवास को तोड़ दिया प्रशासन मझौली पोंडी कला का मामला

11 Jan 2026 | प्रशांत बाजपेई | 699 views
शासकीय पट्टे पर बने पीएम आवास को तोड़ दिया प्रशासन मझौली पोंडी कला का मामला

शासकीय पट्टे पर बने पीएम आवास को तोड़ दिया प्रशासन


मझौली पोंडी कला का मामला : पुनर्वास की कोई व्यवस्था नहीं, कड़ाके की ठंड में गृहस्थी सहित खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर परिवार


सिहोरा


गरीब को खुद का मकान देने की पीएम आवास योजना में को प्रशासनिक अधिकारियों ने खुद कटघरे में खड़ा कर दिया है। मामला मझौली तहसील के पौड़ी कला गांव का है। जहां शासकीय पट्टे बने पीएम आवास को प्रशासन ने आती कारण बताकर जमींदोज कर दिया। पीएम आवास के मकान को तोड़ने से पहले प्रशासन ने मानवीयता को दरकिनार करते हुए परिवार के पुनर्वास तक की व्यवस्था नहीं की। पूरा परिवार कड़ाके की ठंड में गृहस्थी सहित खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। वही जिम्मेदार अधिकारी शासकीय पट्टे पर बने पीएम आवास को तोड़ने के बाद जांच सिर्फ जांच की बात कह रहे हैं।


ये है मामला


ग्राम पोंडी कला निवासी राजेंद्र शर्मा को वर्ष 2014 में 30 बाई 30 का पट्टा ग्राम पौड़ी कला में मिला था। वर्ष 2022 में उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत होने के बाद उसका निर्माण हुआ। शुक्रवार को प्रशासनिक हमले के साथ नायब तहसीलदार पोंडा मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीएम आवास को अतिक्रमण बताकर तोड़ दिया। विवाद की स्थिति तब बनी जब संबंधित खसरे की भूमि को प्रशासन ने कार्यालय के लिए आवंटित कर दिया।


तेरहवीं कार्यक्रम में गया था परिवार


राजन शर्मा के मुताबिक वह अपने परिवार के भाई के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर गए थे उनकी अनुपस्थिति में प्रशासन ने मकान पर बुलडोजर चला दिया।


कड़कड़ाती ठंड में सड़क पर गृहस्थी के साथ पड़ा परिवार


अतिक्रमण बताकर तोड़े तोड़े गए पीएम आवास के बाद पूरा परिवार सड़क पर आ गया है। संबंधित परिवार के पास सिर चुकाने की भी जगह नहीं है। राजन शर्मा के मुताबिक उनके पास सभी दस्तावेज होने के बावजूद प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी।


इनका कहना

संबंधित खसरे और रकबे की भूमि शासकीय चारागाह में दर्ज है। जहां पर मकान बना था वह अतिक्रमण में था और वह भूमि तहसील कार्यालय के लिए आवंटित की गई थी। पट्टे की जांच की जाएगी, साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना कैसे स्वीकृत की गई यह संबंधित ग्राम पंचायत की जांच का विषय है।


ललित ग्वालवंशी, तहसीलदार पोडा सर्किल

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.