गोसलपुर पुलिस ने फर्जीवाड़े के मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्ता
सिहोरा
थाना गोसलपुर पुलिस ने एक लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी राहुल सेठ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी राहुल सेठ पिता संतोष सेठ (उम्र 43 वर्ष, निवासी गुडहाई मिलौनीगंज थाना कोतवाली) को थाना गोसलपुर के अपराध क्रमांक 196/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120B भादवि. के तहत गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि सुशील जैन, निवासी गोसलपुर, ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी हाईवे किनारे करोड़ों की भूमि पर जखौदिया माईन्स के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। इस मामले में संज्ञान लेते हुए जाँच की गई और पाया गया कि उक्त भूमि राहुल सेठ ने अपने साथियों सोनू उर्फ़ नीरज, रोहित साहू, एवं अन्य के साथ मिलकर सुनियोजित तरीक़े से फर्जी कागजात बनाकर जखौदिया माईन्स को 80 लाख रुपये में बेच दी थी।
आरोपी राहुल सेठ को थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन पर उप निरीक्षक अर्चना सल्लाम एवं उनकी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।थाना गोसलपुर पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय सिहोरा में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में सब जेल सिहोरा भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418