CG | Sun, 31 August 2025

Ad

गरीब के घर 45 हजार का बिजली बिल आया, हैरान विरोध शुरू

03 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 14 views
गरीब के घर 45 हजार का बिजली बिल आया, हैरान विरोध शुरू


बालोद। जिले के ग्राम जाटादाह में एक पिस्दा परिवार इन दिनों बिजली विभाग की लापरवाही और अनाप-शनाप बिजली बिल के कारण गंभीर परेशानी का सामना कर रहा है। बीते छह महीनों से इस परिवार को अंधेरे में ही जीवन यापन करना पड़ रहा है। घर में बिजली नहीं होने से छोटे-छोटे बच्चे भी चिमनी की रोशनी में पढ़ने को मजबूर हैं।

इस गरीब परिवार को पहले गरीबी रेखा के अंतर्गत विद्युत कनेक्शन मिला था, जिससे हर महीने 50 से 100 रुपये तक का बिल आता था। लेकिन अचानक मीटर बदलने के बाद बिजली बिल में भारी गड़बड़ी सामने आई। परिवार को एक माह में 42 हजार रुपये का बिल थमा दिया गया।

इतनी बड़ी राशि जमा करना इस किसान-मजदूर परिवार के लिए संभव नहीं था। देखते ही देखते यह राशि बढ़ते हुए 48 हजार रुपये तक पहुंच गई। परिवार ने जब शिकायत की तब जाकर विभाग ने बिल की राशि घटाकर 10 हजार रुपये कर दी। लेकिन रोजी-मजदूरी और खेती-किसानी से जीवन यापन करने वाले इस परिवार के लिए 10 हजार रुपये भी देना संभव नहीं हो पाया।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp