मुरम खनन से पहाडी में मिटटी का धंसाव, मलबा-पत्थर घर में घुसे
पहरेवा वार्ड नंबर 13 का मामला: कांग्रेस पार्षद दल का आरोप-स्वीकृत एरिया से बाहर हो रही खुदाई, घनी बसाहट के बीच कैसे दे दी लीज, खनन रोकने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सिहोरा
पहरेवा स्थित दानव बाबा की पहाडी में मुरम खनन के चलते मिटटी का धंसाव होने से मलबा और पत्थर घरों में धुस गए। रात में झमाझम बारिष के बाद हालत और खराब हो गए। लोगों को दूसरांे के घरांे में षरण लेना पडी। कांग्रेस पार्षद दल सहित रहवासियों का आरोप है कि स्वीकृत एरिया बाहर मुरम का खनन किया जा रहा है। गुरूवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पहाडी में मुरम खनन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। साथ ही घनी बसाहट से लगे क्षेत्र में पहाडी के खनन की अनुमति कैसे दे दी गई जांच की मांग की।
ये है मामला
वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद राजेष चैबे, पूर्व पार्षद गौस भाई आजाद, षंकर वंषकार ने बताया कि पहरेवा में दानव बाबा की भटियों पूर्व से धार्मिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है। लगभग दो वर्ष पूर्व दानव बाबा की भटिया को लीज पर दे दिया गया था। चूंकि दानव बाबा की भटिया एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है एवं इसके चारों ओर घनी बसाहट है। बुधवार देर रात हुई बारिष के कारण पानी में मिट्टी का धसाव होने लगा। जिससे सोनू बर्मन, जागेश्वर यादव, नारायण सिंह ठाकुर, जगमोहन विश्वकर्मा, परमलाल विश्वकर्मा, कामता विश्वकर्मा, रमाकांत दुबे, रामगोपाल बर्मन के घरों में पहाड़ी का पानी, मिट्टी का बहाव पत्थर आ गए।
खदान स्वीकृति की जांच, खनन पर रोक लगाने की मांग
डब्बू पाठक, नरेन्द्र सिंह ठाकुर, राहुल सिंह, सोनू बर्मन, परम लाल विश्वकर्मा, रोहित बर्मन, सुरेन्द्र यादव, जुगल बर्मन, मनोज विश्वकर्मा, आदित्य दुबे, अरविंद बर्मन, आशीष सेन , जगमोहन विश्वकर्मा, नारायण ठाकुर, कामता प्रसाद विश्वकर्मा राजकुमार बर्मन, कृष्ण कुमार बर्मन, रामगोपाल पटेल ने बताया कि प्रसिद्ध धार्मिक स्थल होने के साथ-साथ घनी बसाहर से लगकर खदान स्वीकृत नहीं होती। अतः खदान स्वीकृत कैसे हुई इसकी जांच करायी जाये। स्वीकृत ऐरिया की नपाई हो, स्वीकृत एरिया के बाहर खनन पर पर तत्काल रोक लगाई जाए एवं जांचकर खननकर्ता पर कार्यवाही की जाये एवं खदान को भविष्य में होने वाली जन हानि एवं नागरिकों को होने वाले आर्थिक नुकसान की संभावना को देखते हुये पूर्णतः खदान पर खनन पर रोक के आदेश जारी किए जाएं।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418