रायपुर। CG NEWS: बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में 8 अप्रैल 2023 को हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में स्पेशल कोर्ट में ढाई साल बाद सुनवाई हुई।
इस दौरान CBI ने केस में धाराएं बढ़ाने का आवेदन पेश किया, जिस पर आज दोनों पक्षों के बीच बहस हुई। अब इस पर 19 नवंबर को फैसला सुनाया जाएगा।
CBI वकील का कहना है कि जांच में 6 नए आरोपियों के नाम सामने आए हैं, जिससे नए तथ्य मिले हैं। वहीं बचाव पक्ष ने कहा कि धाराएं बढ़ाने की जरूरत नहीं है।
बिरनपुर में दो बच्चों की छोटी सी बहस ने 8 अप्रैल 2023 को हिंसक रूप ले लिया था।
हिंसा में साजा विधायक ईश्वर साहू के बेटे भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी।
इसके बाद गांव में आगजनी और दो लोगों की और मौत हुई थी। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने धारा 144 लगाकर कर्फ्यू लगा दिया था।
शुरुआत में पुलिस ने 12 लोगों को आरोपी बनाया था, लेकिन CBI की जांच में 6 नए नाम जुड़े हैं।
30 सितंबर 2025 को दाखिल CBI चार्जशीट में कहा गया है कि यह मामला राजनीतिक साजिश नहीं था।
रिपोर्ट में पूर्व विधायक अंजोर यदु का नाम शामिल नहीं है, जबकि ईश्वर साहू उनकी भूमिका पर सवाल उठाते रहे हैं।
The post CG NEWS: बिरनपुर हिंसा केस में नया मोड़? कोर्ट का बड़ा फैसला 19 नवंबर को” appeared first on Grand News.