बिलासपुर। शुक्रवार को विकासखंड मस्तूरी में कार्यरत मितानिनों को प्रोत्साहन राशि का डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, और स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया।
मस्तूरी के जनपद पंचायत सभा कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री छ.ग. शासन, विजय अंचल ,मंडल अध्यक्ष भाजपा, श्री संतोष मिश्रा , पूर्व विधायक प्रतिनिधि, दुर्गा पटेल कार्यसमिति सदस्य भा.ज.पा. किसान मोर्चा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार , विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र देवांगन ,
संतोष महिलांगे बीईटीओ, संजय सिंह, विकासखंड लेखा प्रबंधक, विकासखंड डाटा प्रबंधक राधेश्याम सूर्यवंशी, तरुण श्रीवास, हरीश प्रजापति, ताराचंद सोनी, पृथ्वी पाटले, विकासखंड समन्वयक हीरालाल यादव, सुनीता मधुकर, मीना जान, और स्वस्थ पंचायत समन्वयक रामकृष्ण पटेल सहित मितानिन प्रशिक्षक एवं मितानिन गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन हीरालाल यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने मितानिनों के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और उनके महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि मितानिनें ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उनके प्रयासों से समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं।
मोबाइल – 9425545763