उसलापुर ब्रिज पर लापरवाही पूर्वक वैगन आर कार चालक ने बाइक को मारी पीछे से ठोकर 3 की मौत

Jay Shankar Pandey
WEE NEWS बिलासपुर। बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई बताया जा रहा है कि उसलापुर ओवरब्रिज से बिलासपुर की ओर जा रही एक वेगनआर कार के चालक ने बाइक सवार 3 लोगों को ठोकर मार दी, जिससे बाइक चालक तो वही ब्रिज पर ही तड़पता रहा लेकिन बाइक में सवार दो महिलाएं ब्रिज से नीचे गिर गई, जिसके बाद आनन फानन में तीनों को सिम्स पहुँचाया गया, जहाँ उनकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय नगर निवासी मोहम्मद आमिर सिद्दीकी केटरिंग का व्यवसाय करते है, जिन्हें कल चैतन्य वाटिका उसलापुर में काम मिला था, रात 1.50 बजे के लगभग सभी मज़दूर अपने अपने वाहन से शहर लौट रहे थे, जिनमें खाना बनाने वाले मोहम्मद बशीर खान सीडी डीलक्स वाहन क्रमांक CG-10-EK-6650 में दो महिला मजदूर कुमत बाई बरवे और रंजीता बंजारे को बैठाकर तालापारा उनके घर छोडने जा रहा था।
उसलापुर ओवर ब्रिज के उपर पहुचे ही थे कि बिलासपुर की तरफ से आ रही एक सफेद रंग की वेगानार कार CG-10-Z-1804 का चालक तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बशीर खान के मोटर सायकल को जोरदार ठोकर मार दिया। ठोकर इतनी जबरदस्त हुई कि बाइक में बैठी दोनों महिलाएं ब्रिज से नीचे गिर गई थी, वही चालक बशीर ब्रिज पर ही पड़े तड़प रहे थे, सूचना मिलते ही तीनो को हॉस्पिटल पहुँचाया गया, लेकिन तीनो की मौत हो गई। मामले में सकरी पुलिस ने वेगनआर कार क्रमांक CG-10-Z-1804 के चालक अमन तिवारी के खिलाफ धारा 304-A-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Share This Article
Leave a comment