ट्रेन में होने वाले अपराधों से बचने एवं बचाने की आम लोगों को दी जानकारी

Jay Shankar Pandey
ट्रेन में होने वाले अपराधों से बचने एवं बचाने की आम लोगों को दी जानकारी


आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल सिहोरा रेलवे स्टेशन में आयोजन : देश की सुरक्षा में अपने प्राण देने वाले शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

सिहोरा 
सिहोरा रेलवे स्टेशन प्रांगण में रेलवे सुरक्षा बल जबलपुर द्वारा आजादी के 75वां अमृत महोत्सव बुधवार को मनाया गया। रेल मंडल जबलपुर के प्रमुख  स्टेशन कटनी सतना मैहर दमोह सागर तथा सिहोरा  स्टेशन के नागरिको को ओडियो,वीडियो, विजुअल के माध्यम से ट्रेनों में यात्रा के दौरान होने वाले अपराध जैसे जहर खुरानी, लूट चोरी डकैती, रेल संपति को नुकसान, एवं अनावश्यक चेन पुल्लिंग, लाइन क्रॉस कर जान जोखिम में डालना तथा मवेशियो को रेल ट्रेक पर जाने से रोकने के लिए जानकारी देकर जागरूक किया गया।
इस अवसर पर रेल सुरक्षा बल द्वारा सम्मान समारोह भी मनाया गया, जिसमे मुख्य अतिथि सिहोरा एस डी एम आशीष पाण्डेय , जबलपुर आर पी एफ़् टी आई मोहम्मद इरफान मंसूरी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि द्वारा शहीदो के परिजन, समाज सेवा से जुड़े नागरिको को और पत्रकाऱो को आर पी एफ जबलपुर  कि बैंड पार्टी सदस्यों तथा सिहोरा अप डाउनर संघ  के पदाधिकारियो को साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले गांधीग्राम के स्वर्गीय पुरषोत्तम श्रीपाल तथा ग्राम खुड़ावल के शाहिद अश्विनी काछी के परिजन ओर सिहोरा अप डाउनर के चेतराम विश्वकर्मा, निशांत विश्वकर्मा, पत्रकार अनिल जैन, सतेंद्र तिवारी, सुनील तिवारी, प्रशांत बाजपेई एवं समाज सेवी अंकुर सेंकी जैन, रमेश पहारिया को सम्मानित किया गया। उपनिरीक्षक  के एस रावत, उपनिरीक्षक प्रीति यादव, प्रधान स्टेंशन प्रबंधक  सैयद लियाकत अली, आरक्षक राजेश गर्ग, पवन गूजर तथा स्टेशन का समस्त स्टाफ एवं खितोला के गणमान्य नागरिक, स्कूल के छात्र भी उपस्थित रहे, आर पी एफ की बैंड पार्टी द्वारा राष्ट्रीय गीत तथा देश भक्ति के गीतों की मधुर धुनों द्वारा कार्यक्रम मे समा बंधा गया।
Share This Article
Leave a comment