किवलारी गांव मे ब्रह् कमल का फूल खिला
देखने उमडे लोग
साल में मात्र एक बार खिलता है यह फूल
सिहोरा
जबलपुर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर बसे पनागर तहसील के निकटवर्ती मेन रोड केवलारी में रहने वाले सुभाष चंद्र तिवारी के यहां नवरात्रि के प्रथम दिवस की रात्रि पर सूर्य अस्त होते ही घर के गमले में लगा दस वर्ष पुराना ब्रह् कमल का फूल खिल उठा जिसे देखने के लिए आसपास चिर परिचित मित्र रिश्तेदारों व परिजनों का तांता लग गया सुभाष चंद्र तिवारी बताते हैं की वह अमरकंटक से दस साल पहले ब्रह् कमल की कलम लाए थे जिसे उन्होंने अपने घर की बालकनी पर गमले में लगाया जिसे उन्होंने छोटे बच्चों की भांति अपनी पत्नी रजनी तिवारी बिटिया खुशी तिवारी के साथ मिलकर इस ब्रह् कमल के पौधे का लालन-पालन करते हैं इस ब्रह् कमल के पौधे की लंबाई लगभग 15 से 20 फुट हो चुकी है बताया जाता है की ब्रह् कमल साल में एक बार खिलता है सूर्य उदय के पश्चात रात्रि में यह पुष्प खिलता है और सूर्य उदय होते ही मुरझा जाता है इस पुष्प को शिवजी व माता लक्ष्मी जी को चढ़ाने पर बेहद पुण्य की प्राप्ति होती है स्मरण है की ब्रह् कमल का फूल पत्तों से खिलता है उन्होंने बताया की हमारे घर में लगा ब्रह् कमल लगभग आठ साल से लगातार खिल रहा है जो हमारे लिए सौभाग्य की बात है पत्ते की कलम से यह पौधा तैयार किया जाता है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ब्रह् कमल फूल को ब्रह्मदेव का रूप माना जाता है और जब यह फूल खिलता है तो भगवान विष्णु की आकृति इस फूल पर स्पष्ट दिखाई देती है मान्यता है की शिव जी ने ब्रह् कमल से ही जल छिढकर गणेश जी को जीवित कर दिया था इसलिए इसे जीवन देने वाला फूल भी माना जाता है इस पुष्प को देखने तिवारी दंपति के घर जनसेवा समिति के अध्यक्ष हेमचंद असाटी भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री अर्पित चौबे शिक्षक अजय सिंह ठाकुर व अन्य स्नेही जन पहुंचे जिन्होंने ब्रह् कमल के फूल का दर्शन कर अपने जीवन को धन्य समझा
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418