62 श्वानों, बिल्लियों को लगाया गया एंटी रेबीज इंजेक्शन

Prashant Bajpai

62 श्वानों, बिल्लियों को लगाया गया एंटी रेबीज इंजेक्शन

विश्व रेबीज दिवस : पशु चिकित्सालय सिहोरा वेटरनरी विभाग का आयोजन

सिहोरा

विश्व रेबीज दिवस पर पशु चिकित्सालय सिहोरा में वेटरिनरी विभाग द्वारा मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर निशुल्क एंटी रेबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 62 स्वान और बिल्लियों का निशुल्क टीकाकरण किया गया।

विकासखंड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीता मनोचा के निर्देशन में आयोजित निशुल्क एंटी रेबीज टीकाकरण शिविर में निराश्रित श्वानों को टीका लगाया गया जिस राह चलते किसी व्यक्ति को काटने पर रेबीज जैसी जानलेवा बीमारी ना हो शिविर का उपदेश रेबीज मुक्त भारत की ओर अग्रसर होना है। शिविर को सफल बनाने में एसएसए कादरी, नितिन गर्ग, शिवम गर्ग, सत्यम, हलीम खान एवं बद्री प्रसाद का सहयोग रहा। आईआईएल कंपनी ने निशुल्क टीका एवं स्काई ईसी कंपनी द्वारा श्वान पालकों को निशुल्क पटार सहित अन्य दवाएं उपलब्ध कराई गईं।

Share This Article
Follow:
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418