जश्ने ईद मिलादुन्नबी: आजाद चैक से शुरू हुआ जुलूस-ए-मोहम्मदी, जमकर हुई आतिशबाजी, बस स्टैंड सहित जगह-जगह तकसीम हुआ लंगर
सिहोरा
पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्ललाहो अलैव वसल्लम की यौमे पैदाईश के मौके पर सिहोरा में सोमवार को जश्न का माहौल रहा। सिहोरा और खितौला में बारिष के बीच भव्य जुलूस निकाला गया। सरकार की आमद मरहबा की गूंज के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में खासी भीड़ रही। जगह जगह जुलूस का स्वागत भी किया गया।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सिहोरा में सुबह मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल रहे। षाम का ेआजाद चैक से जुलूस-ए-मोहम्मदी की शुरुआत आजाद चैक से हुई। जुलूस-ए-मोहम्मदी कटरा मोहल्ला, झंडा बाजार, काल भैरव चैक, सरावगी मोहल्ला, मैना कुआं, बाबाताल, सिविल कोर्ट होते हुए पुराना बस स्टैंड पहुंचा। जुलूस में फैज आलम शाह, शेख साबिर, मंसूर मंसूरी,ष्षमीम खान, हाषिम, नवाब, आजाद अली, अरशद खान, बासिद अली, अकरम अंसारी, मोंटी मंसूरी, फरहान आलम शाह, गुलाम साबिर, फरदीन आलम शाह, राजू खान, पप्पू खान, एहसान अंसारी, गुलाम साबिर, गुल्लू खान, बाबू चाय वाले, नज्जो, हन्नू मंसूरी, सुल्तान, राषिद, रिजवान मंसूरी, कमाल खान, इमाम खान, उबैद, अत्तू खान, बबलू, बाबर खान, दारा खान, अनीष के साथ बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल रहे।
जगह-जगह तक्सीम हुआ लंगर, जमकर हुई आतिशबाजी
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस-ए -मोहम्मदी के बस स्टैंड पहुंचने पर मुस्लिम समाज के लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। साथ ही अलग-अलग कमेटियों के लोगों ने जुलूस में शामिल और ऐसे देखने आने वाले लोगों को लंगर तकसीम किया। बस स्टैंड के बाद जुलूस-ए-मोहम्मदी गौरी तिराहा होते हुए आजाद चैक पर समाप्त हुआ।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418