रायपुर। SPORTS NEWS : ऑल इंडिया टेनिस संघ के तत्वाधान में छ्ग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा ऑल इंडिया CS-3 अंडर-16 टेनिस टूर्नामेंट 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम, जोरा में आयोजित किया जा रहा है।
टूर्नामेंट को आर्डिनटर रूपेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की आज खेले गए, फाइनल मुकाबल में शीर्ष वरीयता प्राप्त छ्ग के आरिज़ खान ने छ्ग के ही सार्थक सुंदरानी कों संघर्ष पूर्ण परंतु सीधे सेटो में 7-6(5),7-5 से हराकर फाइनल में विजेता बने। विजेताओं कों छ्ग टेनिस संघ के उपध्यक्ष दव्य रूपेंद्र सिंह चौहान एवं सुशील बालानी ने पुरसस्कृत किया, स्पर्धा के निर्णायक लुकेश नेताम, अमन ध्रुव, मोनेश साहू, प्रेम प्रकाश, रोहन मंडल रहे।
