कछपुरा के बाद धमकी गांव में फैला डायरिया, दो की मौत !
चार दिनों में 21 मामले आए सामने, कुलियाना मोहल्ला वार्ड नंबर 20 में सबसे ज्यादा मरीज
सिहोरा
कछपुरा के बाद अब धमकी गांव में डायरिया ने तेजी से फैल रहा है। पिछले चार दिनों के अंदर धमकी गांव में दो लोगों की डायरिया से मौत हो गई। इसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल है। डायरिया गांव के वार्ड क्रमांक 20 कुलियाने मोहल्ले में फैला है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोहल्ले में डायरिया से पीड़ित मरीजों को आवश्यक दवाएं दीं।
बुजुर्ग महिला की आज, युवक की शुक्रवार को मौत
धमकी गांव के वार्ड क्रमांक 20 कुलियाना मोहल्ला निवासी गीता कोल (65) की लगातार उल्टी और दस्त होने के कारण मंगलवार दोपहर मौत हो गई। वही बीते शुक्रवार को इस वार्ड के रहने वाले रामकुमार कोल (32) की लगातार हो रहे उल्टी और दस्त के कारण घर में मौत हो गई। रामकुमार कोल की पत्नी कांति कोल (24) जो की गर्भवती है उसे भी डायरिया हो गया है, साथ बेटी आराध्या (2) भी डायरिया से ग्रसित है जिसका सिविल अस्पताल सिहोरा में इलाज चल रहा है।
बीते चार दिनों में 21 मरीज आए सामने
धमकी गांव के कुलियाने ने मोहल्ले में पिछले चार दिनों के अंदर डायरिया की चपेट में 21 ग्रामीण हैं। मंगलवार को डायरिया पीड़ित आठ ग्रामीणों को सिविल हॉस्पिटल शिवरा के अलावा जबलपुर के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
इनका कहना
सिहोरा ब्लॉक के धमकी गांव के कुलियाना मोहल्ला वार्ड नंबर 20 में डायरिया के मामले सामने आए हैं। बुजुर्ग महिला जो डायरिया से पीढ़ी थी उसे अस्पताल ले जाने में परिजनों ने देरी की उसे अस्पताल लाया तो गया लेकिन यहां उसकी मौत हो गई। सीबीएम और स्वास्थ्य विभाग का अमला गांव में कैंप कर रहा है और ग्रामीणों को आवश्यक दबाए और इलाज दिया जा रहा है।
संजय मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जबलपुर
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418